संभल : उत्तर प्रदेश के संभल में होली के दिन शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अहम कदम उठाया है। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि होली के दिन जुलूस के दौरान 10 मस्जिदों को ढक दिया जाएगा, ताकि कोई भी अप्रिय घटना न हो। इन मस्जिदों में शाही जामा मस्जिद भी शामिल है, जो जुलूस मार्ग पर स्थित है। एसपी श्रीश चंद ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार दो जुलूस निकलेंगे, और इन जुलूसों के मार्ग में पड़ने वाली मस्जिदों को ढकने का निर्णय लिया गया है।
होली के दिन दो जुलूस निकलेंगे
एसपी श्रीश चंद ने बताया कि होली के दिन दो प्रमुख जुलूस निकलेंगे। पहला जुलूस सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरा 11 बजे से 3 बजे तक निकलेगा। इन जुलूसों के मार्ग पर स्थित मस्जिदों को ढकने का निर्णय लिया गया है ताकि जुलूस और धार्मिक स्थलों के बीच किसी तरह का विवाद न हो। शाही जामा मस्जिद का पिछला हिस्सा, जहां से जुलूस निकलेगा, उसे ढकने का निर्णय लिया गया है।
नमाज का समय और विवाद
इस बीच, नमाज के समय को लेकर उठे विवाद को भी शांत किया गया है। एसपी ने साफ किया कि नमाज जुलूस के दौरान नहीं होगी। जुलूस के पहले या बाद में नमाज अदा की जाएगी, लेकिन जुलूस के दौरान किसी भी मस्जिद में नमाज नहीं होगी। इसके अलावा, शाही जामा मस्जिद में बाहरी लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं होगी।
पीस मीटिंग का आयोजन
संभल कोतवाली में होली के दिन निकलने वाले जुलूस को लेकर दोनों समुदायों के बीच एक पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। इस बैठक में जुलूस मार्ग पर पड़ने वाली 10 मस्जिदों को ढकने का निर्णय लिया गया और यह तय किया गया कि नमाज या तो जुलूस के पहले होगी या फिर बाद में। पीस मीटिंग में दोनों समुदायों के बीच आपसी सहमति बनी, जिससे माहौल शांतिपूर्ण बनाए रखने में मदद मिलेगी।
यूपी पुलिस का दिशा-निर्देश
होली और अन्य त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए यूपी पुलिस ने भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पुलिस ने कहा कि किसी भी नए विवाद या परंपरा को जन्म न दिया जाए और सभी त्योहार पारंपरिक तरीके से मनाए जाएं। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी। पिछले वर्षों में होली के दौरान हुए विवादों की समीक्षा की गई है और इस बार विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
संभल को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा कि संभल की अहमियत को सभी को समझना चाहिए। उन्होंने कहा, “संभल एक सच्चाई है और मैं योगी हूं, हर धर्म और संप्रदाय का सम्मान करता हूं, लेकिन किसी भी हाल में यह स्वीकार्य नहीं है कि कोई जबरन किसी स्थान पर कब्जा कर ले और किसी की आस्था को चोट पहुंचे।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि संभल में 68 तीर्थस्थल थे, लेकिन अब तक केवल 18 ही खोजे जा सके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि संभल में 56 साल बाद शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया, जो इस क्षेत्र के धार्मिक महत्व को दर्शाता है।
Read Also- PAK का नया पैंतरा : बलूचिस्तान ट्रेन हाइजैक के पीछे भारत का हाथ, बिना सबूत के लगाए आरोप