Home » Trains Cancelled: चौरी चौरा एक्सप्रेस सहित 14 नियमित ट्रेनें 28 फरवरी तक निरस्त; देखें पूरी लिस्ट

Trains Cancelled: चौरी चौरा एक्सप्रेस सहित 14 नियमित ट्रेनें 28 फरवरी तक निरस्त; देखें पूरी लिस्ट

रेलवे प्रशासन ने 28 फरवरी तक कई प्रमुख ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, ताकि महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा सके। इस दौरान लोकल और प्रयागराज होते हुए मुंबई रूट पर चलने वाली 14 नियमित ट्रेनों को रद्द किया गया है।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर प्रयागराज में होने वाले अंतिम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता कर लिया है। विशेष ट्रेनें चलाने के साथ-साथ सुरक्षा इंतजाम भी बढ़ा दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

बढ़ाई गई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या

रेलवे प्रशासन ने 28 फरवरी तक कई प्रमुख ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, ताकि महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा सके। इस दौरान लोकल और प्रयागराज होते हुए मुंबई रूट पर चलने वाली 14 नियमित ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा, गोरखपुर जंक्शन और अन्य प्रमुख स्टेशनों से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है। यह व्यवस्था श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई परेशानी न हो, इसके लिए की गई है।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक, “अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से कई गाड़ियों को निरस्त किया गया है, ताकि महाकुंभ स्नान के लिए पर्याप्त स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की जा सके।”

निरस्त रहने वाली प्रमुख ट्रेनें

  • 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस – 24 और 27 फरवरी को यह ट्रेन नहीं चलेगी।
  • 12597 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस – यह ट्रेन 25 फरवरी को रद्द रहेगी।
  • 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस – 26 फरवरी को यह ट्रेन रद्द की जाएगी।
  • 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस – 25 और 28 फरवरी को यह ट्रेन नहीं चलेगी।
  • 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस – 24 से 28 फरवरी तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।
  • 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस – 24 से 28 फरवरी तक यह ट्रेन भी रद्द रहेगी।
  • 55041 सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी – 23 से 28 फरवरी तक यह सवारी गाड़ी रद्द रहेगी।
  • 55042 गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी – 23 से 28 फरवरी तक यह सवारी गाड़ी भी रद्द रहेगी।

रोडवेज भी कर रहा स्पेशल बसों का संचालन

महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या प्रयागराज की ओर बढ़ रही है। ट्रेन सेवा के साथ-साथ रोडवेज ने भी श्रद्धालुओं के लिए विशेष बसों की व्यवस्था की है। शनिवार और रविवार को ही परिवहन निगम ने 400 स्पेशल बसों का संचालन किया। क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार, “श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन किया जा रहा है और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।”

यात्री सुविधाओं के लिए अतिरिक्त इंतजाम

महाकुंभ के दौरान, रेलवे और रोडवेज प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएँ बढ़ा दी गई हैं। गोरखपुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए, पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। साथ ही, यात्रियों को महाकुंभ स्नान के दौरान परेशानी से बचाने के लिए बसों की भी विशेष व्यवस्था की गई है।

इस प्रकार, महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ स्नान के लिए यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए रेलवे और रोडवेज प्रशासन ने विभिन्न विशेष ट्रेन और बसें चलाने की व्यवस्था की है। साथ ही, उन ट्रेनों और बसों को रद्द भी किया गया है, जो महाकुंभ के लिए विशेष इंतजामों को प्रभावित कर सकती थीं।

Read Also: DDU Railway Station : महाकुंभ के बाद DDU रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नही, लटककर यात्रा

Related Articles