जमशेदपुर: राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति नियमावली 1993 के आलोक में दी जानी है। जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से इसके लिए शिक्षकाें की वरीयता सूची भी जारी की गयी है। लेकिन अब सूची पर लगातार सवाल उठ रहा है। शिक्षक संगठनाें का कहना है कि संबंधित उपयुक्त नियमावली एवं संकल्प या आदेश में वाणिज्य स्नातक योग्यता धारी शिक्षकों को प्रोन्नति हेतु कोई दिशा-निर्देश नहीं है। जिसके फलस्वरूप प्रभावित शिक्षकों ने ग्रेड 4 में प्रोन्नति हेतु माननीय उच्च न्यायालय में वाद संख्या डब्ल्यूपीएस 6008/2022 दायर किया और भी सादृश्य अन्य मामले न्यायालय में विचाराधीन है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची ने प्रारंभिक विद्यालयों में वाणिज्य स्नातक पास योग्यता धारी शिक्षकों की प्रोन्नति स्नातक प्रशिक्षित (सामाजिक विज्ञान) शिक्षक के पद पर करने निमित्त तीन सदस्यीय समिति बनाते हुए एक माह के अंदर प्रतिवेदन मंतव्य सहित मांग की है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम ने विभाग से मांग की है कि उक्त समिति के प्रतिवेदन आने तक जिले में प्रकाशित वरीयता सूची को लंबित रखा जाए ताकि वाणिज्य स्नातक पास योग्यता धारी शिक्षकों ग्रेड 4 मे प्रोन्नति हो सके सके एवं संबंधित शिक्षकों को न्याय मिल सके। संघ ने कहा कि प्राेन्नति काे लेकर जाे वरीयता सूची जारी की गयी है उसमें कई प्रकार की खामियां है। हमने विभागा का ध्यान इस ओर भी आकृष्ट कराया है। वहीं शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक स्कूलाें के शिक्षकाें की वरीयता काे लेकर जारी सूची पर दावाआपत्ति दर्ज कराने की साेमवार काे अंतिम तिथि थी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 145 से अधिक दावा आपत्ति अलग अलग शिक्षकाें द्वारा दर्ज करायी गयी है। इसमें सबसे अधिक आपत्ति नियुक्ति तिथि, नाम से संबंधित गड़बड़ी काे लेकर है। विभाग का कहना है कि इन आपत्तियाें काे सूचीबद्ध करते हुए उसका निस्तारण नियमानुसार करतेह हुए फाईनल सूची जारी की जाएगी। जिसके आधार पर शिक्षकाें काे ग्रेड 3, 4 व 7 में प्राेन्नति दी जाएगी।
शिक्षकाें की वरीयता सूची पर 145 आपत्ति, कही नाम गलत ताे किसी ने जन्म तिथि पर उठाए सवाल, कई शिक्षकाें का जाेन भी गलत
written by Rakesh Pandey
73
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी
previous post