रांची : पुलिस ने इटकी क्षेत्र से रविवार को जुआ के अड्डे पर छापेमारी कर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी किशोर कौशल को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के इटकी इलाके में जुआ अड्डा का संचालन हो रहा है। इसके बाद पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात कार्रवाई करते हुए जुआ अड्डा पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही जुआ खेल रहे लोग भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, कई लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
जुआ खेल रहे 15 लोगों पकड़ा गया है। इनके पास पुलिस ने चार लाख नकद और कई 10 वाहन को बरामद किया है।