Home » 17 DSP बनेंगे IPS, UPSC को फाइल भेजने की तैयारी

17 DSP बनेंगे IPS, UPSC को फाइल भेजने की तैयारी

फाइल में खामियां पाए जाने पर गृह सचिव व डीजीपी के साथ बैठक करेगी यूपीएससी

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

  • सभी के दस्तावेजों की होगी समीक्षा

रांची : झारखंड में पुलिसकर्मियों को प्रमोशन देने का सिलसिला जारी है। पिछले साल 31 दिसंबर की रात झारखंड कैडर के 9 आईपीएस को डीआईजी के पद पर प्रोन्नति दी गई थी। जबकि 2 जनवरी को 3 आईपीएस अफसरों को केंद्र में आईजी पद के लिए पैनल किया गया था। अब राज्य सरकार ने झारखंड पुलिस सेवा के पुलिसकर्मियों को सौगात देने की तैयारी में है। झारखंड के 17 डीएसपी को आईपीएस में प्रोमोट करने की तैयारी चल रही है। इससे संबंधित फाइल भी रेडी हो गई है। सभी डीएसपी के नाम यूपीएससी को भेजे जा सकते हैं। बता दें कि झारखंड कैडर में राज्य पुलिस के सेवा के अफसरों को आईपीएस में प्रमोशन देने के लिए मात्र 9 पद रिक्त हैं।

इनके नाम तय

अनूप कुमार बड़ाईक
समीर कुमार तिर्की
शिवेंद्र
राधा प्रेम किशोर
अविनाश कुमार
सुरजीत कुमार
रौशन गुड़िया
मजरूल होदा
मुकेश कुमार महतो
दीपक कुमार-1
खीस्टोफर केरकेट्टा
राजेश कुमार
प्रभात रंजन बरवार
वीरेंद्र कुमार चौधरी
राहुल देव बड़ाईक
श्रीराम समद
निशा मुर्मू

दस्तावेजों की होगी समीक्षा

झारखंड पुलिस सेवा के जिन 17 डीएसपी को आईपीएस बनाने की तैयारी है, सभी के फाइल यूपीएससी को भेजनी होगी। इसके बाद यूपीएससी सभी दस्तावेजों की समीक्षा करेगी। इसमें जो कुछ भी त्रुटियां या कमियां पार्इं जाएंगी, उसे दूर किया जाएगा। इसके लिए यूपीएससी की प्रोन्नति बोर्ड गृह सचिव और डीजीपी के साथ बैठक करेगी। इस बैठक में सारी खामियां को दूर कर लिया जाएगा। इसके बाद अफसरों को प्रोमोट किया जाएगा।

31 दिसंबर को 9 आईपीएस अफसरों को मिला था न्यू ईयर गिफ्ट

इधर, 31 दिसंबर 2024 को सरकार ने झारखंड कैडर के 9 आईपीएस अधिकारियों को न्यू ईयर का तोहफा दिया था। 9 आईपीएस अफसरों को अलग-अलग रैंक में सरकार ने प्रोमोट किया था। इसकी अधिसूचना गृह कर एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की थी।

2 जनवरी को इन अफसरों को केंद्र में आईजी रैंक में किया गया पैनल

झारखंड कैडर के जिन आईपीएस को केंद्र में आईजी रैंक में पैनल किया गया है, उनमें ए विजय लक्ष्मी, आईजी ट्रेनिंग, अनूप टी मैथ्यू और बोकारो के जोनल आईजी माइकल राज एस शामिल हैं। अभी अनूप टी मैथ्यू केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।

Read Also- Jharkhand Maoist Naxalite arrested : झारखंड में बिहार का नक्सली तालो मरांडी को किया गिरफ्तार

Related Articles