सेंट्रल डेस्क: महाराष्ट्र में लंबी खींचतान के बाद नई सरकार का गठन हो गया है औऱ अब नई सरकार राज्य के विकास के लिए काम करने को तैयार है। महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों की नियुक्ति की जा चुकी है। अब फडणवीस सरकार, महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में 20 विधेयकों को पेश करने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र विधानसभा का आगामी शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू होकर 21 दिसंबर तक चलने वाला है।
हालांकि महाराष्ट्र कैबिनेट के बंटवारे को लेकर महायुति में अब भी इस्तीफे का दौरा जारी है। कुछ मंत्री अब भी नाराज है। लेकिन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार में कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। नवगठित सरकार, नए मंत्रिमंडल के साथ अपने आगामी शीतकालीन सत्र की योजनाओं पर काम शुरू कर चुकी है।
कई प्रस्तावों पर होगी चर्चा
महाराष्ट्र के सीएम के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा के 16 से 21 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र में 20 विधेयक प्रस्तुत करने जा रही है। नागपुर में होने वाले इस विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा अनुपूरक मांग पर चर्चा करने के आसार है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के समापन से पहले आवश्यक अतिरिक्त व्यय का ब्यौरा तथा सत्तापक्ष और विपक्षी दलों द्वारा अलग-अलग प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।
6 नए विधेयक और 14 अध्यादेशों को किया जाएगा पेश
सीएम फडणवीस ने इस बात पर जोर दिया है कि आज से महाराष्ट्र में ‘गतिशील शासन’ की शुरुआत हो चुकी है, जो 20 विधेयक विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पेश किए जाएंगे, उनमें से 6 विधेयक बिल्कुल नए हैं और 14 अध्यादेशों को विधेयक का रूप देने के लिए विधानसभा में पेश किया जाएगा। इस शीतकालीन सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।
शिवसेना की ओर से ये नाम है मंत्रिमंडल में शामिल
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों में 19 भाजपा, 11 शिवसेना, 9 एनसीपी के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। जिन्हें जल्द ही उनके विभाग आवंटित कर दिए जाएंगे। फडणवीस और उनके उपमुख्यमंत्रियों को मिलाकर कुल 42 मंत्रियों का यह मंत्रिमंडल तैयार हुआ है। जिसमें शिवसेना की ओर से शामिल मंत्रियों में शंभुराज देसाई, दादाजी भुसे, संजय राठौड़, उदय सामंत, गुलाबराव पाटिल और संजय शिरसाट जैसे नाम शामिल है।