Home » एयरपोर्ट की तरह चमकेंगे यूपी के 16 शहरों के 23 बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेंगी स्तरीय सुविधाएं

एयरपोर्ट की तरह चमकेंगे यूपी के 16 शहरों के 23 बस स्टैंड, यात्रियों को मिलेंगी स्तरीय सुविधाएं

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार शाम 4 बजे कैबिनेट की बैठक की गई। इस बैठक में 20 प्रस्तावों पर चर्चा हुई और 19 प्रस्ताव मंजूर किए गए। इस बैठक में यूपी के बस स्टैंड को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। राज्य सरकार सड़क परिवहन निगम के 23 बस स्टैंड को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। आज यानी 10 अक्टूबर मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूर किया गया।

जानें किन जनपदों का होगा कायाकल्प

बस अड्डों को आधुनिक एयरपोर्ट की तर्ज़ पर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। पहले चरण में लखनऊ समेत ये 5 बस अड्डे इस परियोजना मे आएंगे। लखनऊ, प्रयागराज गाज़ियाबाद समेत 5 बस अड्डो का शिलान्यास नवरात्र में मुख्यमंत्री से करवाने की संभावना है।

जल्द जारी होंगे इन बस अड्डों के लिए टेंडर

इन 18 बस अड्डो के लिए टेंडर जल्द जारी होंगे- साहिबाबाद बस स्टेशन डिपो कार्यशाला, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा पुराना बस अड्डा, कानपुर सेन्ट्रल झकरकटी, वाराणसी कैंट बस अड्डा, प्रयागराज ज़ीरो रोड, मिर्ज़ापुर विंध्याचल बस अड्डा, अमौसी बस स्टेशन रोडवेज कार्यशाला लखनऊ, चारबाग रेलवे स्टेशन के सामने बस अड्डा, रायबरेली डिपो कार्यशाला, बरेली, सोहराबगेट मेरठ, गढ़ मुक्तेश्वर, अलीगढ का रसूलाबाद, अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित बस अड्डा, गोरखपुर रेलवे स्टेशन के सामने का बस अड्डा।

गाजियाबाद के कौशांबी डिपो पर खर्च होंगे 261 करोड़ रुपये

पूरे प्रदेश में आनंद विहार के सामने गाजियाबाद के कौशांबी डिपो को सबसे ज्यादा 261 करोड़ रुपये की लागत से सुविधाजनक बनाया जाएगा। यहां भूतल के नीचे दो मंजिला बेसमेंट में पार्किंग और बसों की वर्कशाप होगी। भूतल से बसें चलेंगी। उसके ऊपर पांच मंजिला इमारत में माल, होटल, रेस्टोरेंट, बैंक, दफ्तर आदि होंगे। इसी तरह प्रदेश के अन्य बस अड्डों पर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं शुरू करने का काम किया जाएगा।

अदानी सहित कई निवेशकों को किया गया आमंत्रित

यूपी के बस अड्डों को कायाकल्प करने के लिए देश के बड़े निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें अदानी समूह, शालीमार समूह, उप्पल चड्ढा हाइटेक डेवलपर्स प्राइवेट लि., प्रतीक समूह, सनसिटी हाइटेक इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि, चित्रा रीयलकान प्रालि, अपेक्स समूह, यूपी टाउनशिप इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि समेत अन्य बड़े निवेशक आ रहे हैं। मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे की ओर से निवेशकों को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles