Home » राजस्थान में 23, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

राजस्थान में 23, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली  : निर्वाचन आयोग ने आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में पांच राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव की तिथि की घोषणा कर दी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि राजस्थान में 23, MP में 17, छत्तीसगढ़ में 7 और 17, तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग, 3 दिसंबर को नतीजे आयेंगे। अगर इन राज्यों सीटों की बात करें तो मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि राजस्थान में 200, तेलंगाना में 119, छत्तीसगढ़ में 90 और मिजोरम में 40 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे। हिंदी पट्टी के तीनों राज्यों की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है।

16.14 करोड़ मतदाता, इसमें इस बार 60.2 लाख नये वोटर :

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कुल 16.14 करोड़ मतदाता इन चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता, 7.8 करोड़ महिलाएं हैं। इस बार 60.2 लाख नये मतदाता पहली बार वोट डालेंगे।

पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें :

पांचों राज्यों में कुल 679 विधानसभा सीटें हैं। मध्य प्रदेश में इस वक्त भाजपा की सरकार है। वहीं, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस शासन में है। तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव वाली भारत राष्ट्र समिति यानी बीआरएस की सरकार है। मिजोरम में जोरमथंगा की मिजो नेशनल फ्रंट सत्ताधारी पार्टी है।

2018 में छह अक्तूबर को हुआ था चुनाव दका ऐलान :

2018 में पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान छह अक्तूबर को हुआ था। छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरणों में कराए गए थे। वहीं मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में एक चरण में वोटिंग हुई थी। पांचों राज्यों के चुनाव नतीजे एक साथ 11 दिसंबर को आए थे।

READ ALSO : पांच राज्यों में चुनाव की तिथि आज हो सकती है घोषित, चुनाव आयोग दोपहर 12 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस

Related Articles