धनबाद : तेज रफ्तार के कहर ने एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदगियां लील लीं। यह रोंगटे खड़े कर देनेवाला हादसा धनबाद के गोविंदपुर स्थित फकीरडीह जीटी रोड पर सोमवार सुबह 6:30 बजे हुआ। निरसा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दो बहनों एवं उनकी पुत्री को कुचल दिया। तीनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतकों में जाफर मंसूरी की 35 वर्षीया पुत्री रूबी खातून, रूबी खातून की नौ वर्षीय पुत्री सिफत परवीन एवं जाफर की दूसरी बेटी 13 वर्षीय जानवी खातून शामिल हैं। जबकि जहांगीर शाह की 13 वर्षीय पुत्री साजदा खातून घायल है। उसका इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है। उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

उत्तेजित ग्रामीणों ने जीटी रोड पर लगाया जाम
इस दुर्घटना के बाद ग्रामीण उत्तेजित हो गए। मौके पर एकत्रित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर जीटी रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रुस्तम अली लोगों को समझाने-बुझाने में लगे रहे। हालांकि खबर लिखे जाने तक लोगों को समझाया नहीं जा सका था। लोग शव को भी नहीं उठाने दे रहे थे। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है।

टक्कर मारने के बाद मकान में जा घुसी पिकअप
पिकअप वैन की तेज रफ्तार का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अनियंत्रत होने के बाद पिकअप वैन ने दो बहनों और बच्चियों को कुचला। उन्हें कुचलते हुए पिकअप वैन एक मारुति को टक्कर मारते हुए एक मकान से टकराकर रुक गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक फरार हो गया। जाम से जीटी रोड पूरी तरह से प्रभावित है। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।