धनबाद : पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरायढेला के सहयोगी नगर इलाके में छापेमारी कर ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कई धाराएं लगाई गई हैं, और उन्हें जेल भेज दिया गया है।
साइबर अपराधियों की तकनीक
साइबर डीएसपी संजय रंजन ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर साइबर थाना की पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने सरायढेला थाना क्षेत्र के सहयोगी नगर, सेक्टर 03 के सृष्टि करुणा इंन्कलेव अपार्टमेंट में फ्लैट संख्या 4B से तीन साइबर अपराधियों को पकड़ा। गिरफ्तार अपराधियों में सोनू कुमार, भारत कुमार और बसंत कुमार शामिल हैं। ये लोग विभिन्न कंपनियों से ऑनलाइन लोन दिलाने के नाम पर प्रोसेसिंग फीस और अन्य शुल्क का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगते थे।
ठगी करने की अंतरराज्यीय साजिश
इनमें से दो साइबर अपराधी कर्नाटक राज्य के हैं, जो कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में कर्नाटका के लोगों से ठगी करते थे। इस गिरोह का सरगना सोनू कुमार है, जो धनसार का निवासी है। सोनू कुमार अन्य राज्यों के साइबर अपराधियों को स्थानीय भाषा में बात करने के लिए अपने पास बुलाता था और उन्हें मासिक वेतन देता था। पुलिस ने उनके पास से 10 मोबाइल फोन, 6 सिम कार्ड और 1 प्लॉटेड सिम बरामद किया।