Home » GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख, CBI ने रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचा! जानें क्या है पूरा मामला?

GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख, CBI ने रिश्वतखोर अधिकारी को दबोचा! जानें क्या है पूरा मामला?

by Rakesh Pandey
GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क/ GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मुंबई में सीजीएसटी अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगों हाथ पकड़ा। उसके पास से पांच लाख रुपये बरामद हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) भिवंडी कमिश्नरेट के अधीक्षक आईआरएस अधिकारी हेमंत कुमार ने एक चीनी कंपनी गुआँगजौ स्थित वेलफेयर वेलफुल इंटर ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड से काम के एवज घूस मांगी थी।

GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख

आरोपी अधिकारी ने कंपनी के टैक्स सलाहकार से जीएसटी चोरी से संबंधित मामले को निपटने के लिए 30 लाख रुपए की मांग की थी। ज्यादा रकम के चलते कंपनी ने रिश्वत देने से साफ मना कर दिया था। कम्पनी ने अधिकारी द्वारा घूस मांगने की शिकायत सीबीआई से कर दी।

GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख

मामले की सत्यता की जांच के लिए बिछाया गया जाल

इसके बाद सीबीआई ने इस घटना क्रम को सत्यापन के लिए एक जाल बिछाया। जिसमें सीबीआई ने कंपनी के टैक्स सलाहकार को आरोपी अधिकारी से इस सबंध में बातचीत जारी रखने को कहा। इसके बाद मुंबई स्थित वडाला के रेलवे स्टेशन पर एक बैठक हुई। जिसमें कंपनी के टैक्स सलाहकार और आरोपी अधिकारी भी मौजूद था। बैठक में आरोपी अधिकारी ने 30 लाख से 15 लाख तक में काम करने की बात स्वीकार की। आरोपी अधिकारी और टैक्स सलाहकार के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया गया।

GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख,

इसके बाद सीबाआई का काम आसान हो गया। मौके पर सीबीआई के अधिकारियों मे आरोपी को 5 लाख कैश के साथ पकड़ा। उसके बाद उसे सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के पास पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे 21 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया।
ऑफिस से बरामद हुआ कैश सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के मुंबई और गाजियाबाद स्थित ऑफिस में छापा मारा, जिसमें 42.70 लाख कैश बरामद किया।

READ ALSO : गृह मंत्रालय ने IPS अफसर पर लगाया 5 साल का बैन, NIA में किया गया डेप्युटेशन भी रद्द, जानें क्या है पूरा मामला?

Related Articles