सेंट्रल डेस्क/ GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने मुंबई में सीजीएसटी अधीक्षक को रिश्वत लेते रंगों हाथ पकड़ा। उसके पास से पांच लाख रुपये बरामद हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (CGST) भिवंडी कमिश्नरेट के अधीक्षक आईआरएस अधिकारी हेमंत कुमार ने एक चीनी कंपनी गुआँगजौ स्थित वेलफेयर वेलफुल इंटर ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड से काम के एवज घूस मांगी थी।
GST चोरी निपटाने के मांगे थे 30 लाख
आरोपी अधिकारी ने कंपनी के टैक्स सलाहकार से जीएसटी चोरी से संबंधित मामले को निपटने के लिए 30 लाख रुपए की मांग की थी। ज्यादा रकम के चलते कंपनी ने रिश्वत देने से साफ मना कर दिया था। कम्पनी ने अधिकारी द्वारा घूस मांगने की शिकायत सीबीआई से कर दी।
मामले की सत्यता की जांच के लिए बिछाया गया जाल
इसके बाद सीबीआई ने इस घटना क्रम को सत्यापन के लिए एक जाल बिछाया। जिसमें सीबीआई ने कंपनी के टैक्स सलाहकार को आरोपी अधिकारी से इस सबंध में बातचीत जारी रखने को कहा। इसके बाद मुंबई स्थित वडाला के रेलवे स्टेशन पर एक बैठक हुई। जिसमें कंपनी के टैक्स सलाहकार और आरोपी अधिकारी भी मौजूद था। बैठक में आरोपी अधिकारी ने 30 लाख से 15 लाख तक में काम करने की बात स्वीकार की। आरोपी अधिकारी और टैक्स सलाहकार के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया गया।
इसके बाद सीबाआई का काम आसान हो गया। मौके पर सीबीआई के अधिकारियों मे आरोपी को 5 लाख कैश के साथ पकड़ा। उसके बाद उसे सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के पास पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे 21 अगस्त तक पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया।
ऑफिस से बरामद हुआ कैश सीबीआई ने आरोपी अधिकारी के मुंबई और गाजियाबाद स्थित ऑफिस में छापा मारा, जिसमें 42.70 लाख कैश बरामद किया।