रांची: जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) रांची ने शनिवार को अपना 64वां वार्षिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया। इस समारोह में पीजीडीएम 2023-25 बैच के 310 छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। समारोह के दौरान ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के 118, रूरल मैनेजमेंट (RM) के 75, फाइनेंशियल मैनेजमेंट (FM) के 58 और मार्केटिंग मैनेजमेंट (MM) के 59 छात्रों ने डिप्लोमा प्राप्त किया। 24 छात्रों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल से नवाजा गया। जिनमें 11 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। चार छात्रों को कुल 1.72 लाख रुपये के नकद पुरस्कार और 24 छात्रों को कुल 7.6 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

कृषि मंत्री ने दी छात्रों को बधाई
मुख्य अतिथि कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। एक्सआईएसएस के जीबी अध्यक्ष फादर अजीत कुमार खेस एसजे और अंतर्राष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्मे वाज़ ने भी छात्रों को संबोधित किया। निदेशक डॉ जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और नए आरंभ हुए फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट और पीजीसीएम- जिओस्पेशियल टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन्स इन रूरल डेवलपमेंट के बारे में साझा किया। उन्होंने बताया कि अब तक 210 छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है, जिसमें 21.33 लाख रुपये का उच्चतम पैकेज और 8.56 लाख रुपये का औसत पैकेज शामिल है।
प्रतिष्ठित एलुमनाई पुरस्कार अशोक को
समारोह में प्रतिष्ठित एलुमनाई पुरस्कार अशोक कुमार सिंह को प्रदान किया गया। साथ ही एक्सआईएसएस का वार्षिक प्रकाशन ‘एक्सिस 2025’ और ‘झारखंड जर्नल ऑफ डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट स्टडीज’ का विमोचन हुआ। पदक विजेताओं में HRM के अनिरबन नंदी, RM के शाश्वत कुमार, FM की स्मृति सिंह और MM के ऋषि कुमार वर्मा प्रमुख रहे।