Home » 40 लाख की बैरेटा पिस्टल कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता या जैनब के पास तो नहीं?

40 लाख की बैरेटा पिस्टल कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता या जैनब के पास तो नहीं?

by Rakesh Pandey
40 लाख की बैरेटा पिस्टल कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता का या जैनब के पास तो नहीं
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

प्रयागराज: 40 लाख की बैरेटा पिस्टल कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता का या जैनब के पास तो नहीं  : उमेश पाल की हत्या में इस्तेमाल बैरेटा पिस्टल की तलाश तेज हो गयी है। शक जताया जा रहा है यह पिस्टल फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता या जैनब के पास है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड में अभी भी खुलासे हो रहे हैं। उमेश पाल और उनकी सुरक्षा में तैनात दो सरकारी गनर की हत्या के दौरान यूएसए निर्मित बैरेटा पिस्टल से फायरिंग किये जाने के साक्ष्य मिले हैं।

फॉरेंसिक साइंस लैब से इसकी पुष्टि होने के बाद अब एक बार फिर इस पिस्टल की तलाश शुरू हुई है। पुलिस को शक है कि यह पिस्टल माफिया अतीक अहमद की फरार चल रही पत्नी शाइस्ता परवीन या अशरफ की पत्नी जैनब फात्मा के पास है। इस पिस्टल के मिलने के बाद पुलिस इसे जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) लखनऊ भेजेगी, ताकि अभी जो रिपोर्ट आई है उससे इसका मिलान किया जा सके। इससे वैज्ञानिक साक्ष्य को और मजबूती मिलेगी।

हत्याकांड के लिए जुटाये गये थे विदेशी हथियार

उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने के दौरान अतीक अशरफ ने कई विदेशी ऑटोमेटिक हथियारों का इंतजाम किया था। इसमें खास यूएसए की बैरेटा पिस्टल है। प्रयागराज पुलिस ने जब अतीक और अशरफ को रिमांड पर लेकर धूमनगंज थाने में पूछताछ की थी, तो अतीक ने बैरेटा पिस्टल के बारे में जानकारी दी थी।

उसने बताया था कि यह 40 लाख रुपये की है। 15 अप्रैल की रात हुई अतीक अशरफ की हत्या से पहले शाम को धूमनगंज पुलिस पूछताछ के बाद अतीक अशरफ को लेकर कसारी मसारी के नाटे चौराहे के पास गयी थी। वहां से दोनों की निशानदेही पर कोल्ट पिस्टल बरामद हुई थी, जबकि बैरेटा की तलाश में कई जगह जमीन में गड्ढा खोदा गया, लेकिन वह नहीं मिली।

उमेश और गनर की हत्या अतीक की इसी पिस्टल से किये जाने की पुष्टि

इससे पूर्व 21 मार्च को अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से भी पुलिस ने 74 लाख रुपये के साथ एक कोल्ट पिस्टल सहित 10 से अधिक असलहे बरामद किये थे, लेकिन वहां भी बैरेटा पिस्टल नहीं मिली थी। इसके बाद साफ हुआ कि यूएसए मेड यह पिस्टल अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के पास है।

हत्याकांड के बाद से शाइस्ता फरार है। इसलिए इस पिस्टल के बारे में पूछताछ नहीं हो सकी। अब पुलिस टीमों को लगता है कि यह छोटी पिस्टल या तो शाइस्ता परवीन के पास है या फिर अशरफ की पत्नी जैनब के पास. इसकी बनावट, साइज ऐसी है कि इसे लेडीज पर्स में आसानी से रखा जा सकता है। बता दें कि एफएसएल की रिपोर्ट में उमेश पाल और गनर की हत्या कोल्ड पिस्टल से किये जाने की पुष्टि हुई है।

READ MORE: विश्व विश्वविद्यालय खेल : भारत ने निशानेबाजी में रजत व एथलेटिक्स में कांस्य पदक जीता

Related Articles