नई दिल्ली: एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (न्यू) ने विधायकों के हलफनामे का अध्ययन कर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश के 4001 विधायकों की संपत्ति तीन राज्यों के बजट से भी ज्यादा है।
तीन राज्यों के सालाना बजट से भी ज्यादा संपत्ति इन विधायकों की
देश के मौजूदा विधायकों की संपत्ति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, 4001 मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये है, जो नगालैंड, मिजोरम और सिक्किम के 2023-24 के संयुक्त सालाना बजट से भी ज्यादा है। इन विधायकों में से बीजेपी के 1356 विधायकों के पास 16,234 करोड़ और 719 कांग्रेस विधायकों के पास 15,798 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
‘एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) और ‘नेशनल इलेक्शन वॉच’ ने जारी की है रिपोर्ट
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने ये रिपोर्ट जारी की है। इसमें विधायकों की ओर से उनका आखिरी चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से डेटा निकाला गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 4033 विधायकों में से 4001 के हलफनामे का विश्लेषण किया गया है।
जानें, किस दल के विधायकों के पास कितनी संपत्ति?
बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के अलावा वाईएसआरसीपी के 146 विधायकों के पास 3,379 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि 131 डीएमके विधायकों के पास 1,663 करोड़ रुपये की संपत्ति है। 161 आप विधायकों के पास कुल 1,642 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें कहा गया है कि 84 राजनीतिक दलों और निर्दलीय विधायकों की प्रति विधायक की औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है।
प्रमुख दलों में 1356 बीजेपी विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 11.97 करोड़ रुपये, 719 कांग्रेस विधायकों की औसत संपत्ति 21.97 करोड़ रुपये, 227 टीएमसी विधायकों की 3.51 करोड़ रुपये, 161 आप विधायकों की 10.20 करोड़ रुपये और 146 वाईएसआरसीपी विधायकों की प्रति विधायक औसत संपत्ति 23.14 करोड़ रुपये है।
21 राज्यों में सबसे ज्यादा अमीर कर्नाटक के MLA
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 21 अन्य राज्यों के सभी विधायकों की कुल संपत्ति, 13,976 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। कर्नाटक के विधायकों की कुल संपत्ति 14,359 करोड़ रुपये है। जिन राज्यों के सभी विधायकों (223) की कुल संपत्ति कर्नाटक के विधायकों से कम है, उनमें राजस्थान, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बंगाल, गोवा, मेघालय, ओडिशा, असम, नगालैंड, उत्तराखंड, केरल, पुडुचेरी, झारखंड, सिक्किम, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा।
कर्नाटक के 223 विधायकों की संपत्ति मिजोरम और सिक्किम के व्यक्तिगत वार्षिक बजट 2023-24 से अधिक है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह सभी मौजूदा विधायकों की कुल संपत्ति 54,545 करोड़ रुपये का 26 फीसदी है।
read more:बिहार में इतने प्रतिशत देकर ले माफ करा सकेंगे वाहन का बकाया कर, जानें क्या है योजना?