Home » बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों की डूबने से मौत, जानें क्या है मामला

बिहार में एक ही परिवार के 6 बच्चों की डूबने से मौत, जानें क्या है मामला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार में अलग-अलग जिलों में नदी में डूबने से एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत कुल 15 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में सबसे अधिक रोहतास जिले के हैं, जहां 6 बच्चे नदी में स्नान करने के दौरान डूबकर मर गए। नदी में डूबने से मौत की दुर्घटना रोहतास, कटिहार, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और वैशाली जिले में घटित हुई है।

एक बच्ची की तलाश जारी

रोहतास जिले के एक परिवार में पिता अपने बच्चों को लेकर सोन नदी में स्नान के लिए गया था। नदी में स्नान के दौरान सभी बच्चे डूबने लगे। किसी तरह उसने अपने साले की बेटी को डूबने से बचा लिया। इस घटना में 6 बच्चों की डूबने से मौत हो गई और वही एक बच्ची की तलाश की जा रही है।

इन जिलों में हुई घटना

नदी में डूबने से मौत की घटनाएं बिहार के जिन जिलों में हुई है उनमें रोहतास, कटिहार, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय और वैशाली जिले शामिल हैं। सबसे अधिक रोहतास में आठ बच्चे डूबे थे, जिनमें से 6 की मौत हो गई। इसी तरह कटिहार में पांच लोगों की मौत डूबने से हुई है, वहीं पूर्वी चंपारण में यह संख्या दो है। बेगूसराय और वैशाली में एक-एक लोगों की मौत नदी में डूबने से हुई है।

Read Also- चेन्नई Air Show में भगदड़ : भीड़ के बीच फंसे लोगों की मौत, कई घायल

Related Articles