Home » XISS RANCHI: एक्सआईएसएस का 64वां दीक्षांत समारोह 3 मई को, 11 छात्रों को मिलेगा गोल्ड

XISS RANCHI: एक्सआईएसएस का 64वां दीक्षांत समारोह 3 मई को, 11 छात्रों को मिलेगा गोल्ड

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: एक्सआईएसएस का 64वां दीक्षांत समारोह 3 मई को होगा। इस दौरान 312 स्टूडेंट्स के बीच डिप्लोमा, मेडल, नकद और संस्थागत स्कॉलरशिप भी वितरित की जाएगी। जेवियर इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) रांची के दीक्षांत समारोह में झारखंड सरकार की कृषि, पशुपालन और सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की मुख्य अतिथि होंगी। जबकि, विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय विकास सलाहकार गिलहर्म वाज होंगे। ये सभी ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट के स्नातकों को इस कार्यक्रम के दौरान संबोधित करेंगे जो अब देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं। 

81 बैच के अशोक सिंह को एलुमिनाई अवार्ड

इस वर्ष का फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल प्रतिष्ठित एलुमनाई अवार्ड, रूरल डेवलपमेंट के 1979-81 बैच के अशोक कुमार सिंह को दिया जायेगा। अशोक सिंह सामाजिक विकास क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं और सहभागी शिक्षण केंद्र (एसएसके) लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संस्थापक निदेशक हैं।

1.62 लाख के नकद पुरस्कार

इस दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम में 24 छात्रों के बीच गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल और 4 छात्रों को 1.62 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में चयनित 24 छात्रों के बीच 7.6 लाख रुपये की संस्थागत स्कॉलरशिप भी प्रदान की जाएगी। इनमें फादर माइकल वैन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप एससी/एसटी वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए, फादर माइकल अल्बर्ट विंडी एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप मेधावी छात्रों के लिए और फादर लुइस फ्रेंकेन एसजे मेमोरियल स्कॉलरशिप सभी श्रेणियों के छात्रों के समग्र प्रदर्शन के लिए शामिल है। संस्थान में अपनी सेवा देने लिए फैकल्टी एवं स्टाफ को सम्मानित भी किया जायेगा। इस समारोह में स्नातक हो रहे छात्रों के साथ-साथ उनके माता-पिता और एलुमिनाई भी भाग लेंगे। 

किस डिपार्टमेंट के कितने छात्र

ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट – 118

रूरल मैनेजमेंट – 77

फाइनेंशियल मैनेजमेंट – 58

मार्केटिंग मैनेजमेंट – 59 

कुल मेडल्स 

गोल्ड – 11 

सिल्वर – 08 

कांस्य – 05

Related Articles