यमन में सक्रिय हूती विद्रोहियों ने दावा किया है कि अमेरिकी सेना द्वारा हाल ही में किए गए हवाई हमलों में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 171 अन्य घायल हुए हैं। यह हमला रेड सी क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाज़ों पर हूती हमलों के जवाब में किया गया बताया जा रहा है।
नागरिक इलाकों को बनाया गया निशाना?
हूती प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुस्सलाम के अनुसार, हमले सना, सादा और हुदैदा जैसे घनी आबादी वाले इलाकों में हुए। उनका कहना है कि इन हमलों में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की जान गई है और कई घर भी तबाह हो गए हैं।
अमेरिकी सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं
अब तक अमेरिकी रक्षा विभाग (पेंटागन) ने इन हमलों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि कुछ अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऑपरेशन का उद्देश्य हूती विद्रोहियों की मिसाइल और ड्रोन क्षमताओं को कमजोर करना था।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता
संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस हमले पर चिंता व्यक्त की है। यूएन महासचिव ने सभी पक्षों से संयम बरतने की अपील की है और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की मांग की है।
पृष्ठभूमि: क्यों बढ़ रहा है तनाव?
हूती विद्रोही, जिन्हें ईरान का समर्थन प्राप्त है, हाल के महीनों में रेड सी क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बना रहे हैं। अमेरिका और उसके सहयोगी देश इसे वैश्विक व्यापार के लिए खतरा मानते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देते रहे हैं। अब इस कार्रवाई ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है।