Home » 40 करोड़ की 75 घड़ियां, 19 करोड़ के 217 हैंडबैग, 12 करोड़ से अधिक के 205 ईयररिंग, थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री की संपत्ति जान रह जाएंगे दंग

40 करोड़ की 75 घड़ियां, 19 करोड़ के 217 हैंडबैग, 12 करोड़ से अधिक के 205 ईयररिंग, थाईलैंड की नई प्रधानमंत्री की संपत्ति जान रह जाएंगे दंग

फोर्ब्स के मुताबिक, थाकसिन की कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर, यानी 18 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है, जिससे वह थाईलैंड के 10वें सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : 2024 में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनी पेंटोगटारन शिनावात्रा इन दिनों चर्चा में हैं। वही थाईलैंड, जहां लोग कई कारणों से छुट्टियां मनाने जाते हैं। लेकिन अब यही थाईलैंड अपनी नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री शिनावात्रा की लग्जरी को लेकर सुर्खियों में है। खूबसूरती और रईसी इतनी कि कोई हीरोइन भी फीकी पड़ जाए।

40 करोड़ रुपये की 75 लग्जरी घड़ियां, 19 करोड़ रुपये के 217 डिजाइनर हैंडबैग, 17 करोड़ रुपये की 23 लग्जरी गाड़ियां, इन सबका मालिकाना हक शिनावात्रा के पास है। पेटोंगटारन शिनावात्रा ने थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी संपत्ति सार्वजनिक की। थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन की बेटी पेटोंगटारन की कुल घोषित संपत्ति 324 मिलियन पाउंड यानी करीब 3432 करोड़ रुपये है।

सरकारी कर्मचारियों को जरूरी है संपत्ति का ब्योरा देना

थाईलैंड की राजनीति में खासा प्रभाव रखने वाले शिनावात्रा का नाम दशकों से वहां की राजनीति में प्रभावशाली रहा है। पेंटोगटारन शिनावात्रा सितंबर, 2024 में थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनी हैं। पेटोंगटारन ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी कमीशन (NACC) के सामने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है। यह थाईलैंड में काम करने वाले हर सरकारी कर्मचारी को देना होता है। इसका मकसद पारदर्शिता बनाए रखना है।

जापान और लंदन में भी है उनकी प्रॉपर्टी

NACC के दस्तावेजों के अनुसार, पेंटोगटारन ने बताया कि उन्होंने 250 मिलियन पाउंड का निवेश किया है, जबकि 23 मिलियन पाउंड कैश डिपॉजिट है। उनके नाम से जापान और लंदन में भी कई प्रॉपर्टीज हैं। इसके अलावा पेंटोगटारन के पास 3.8 मिलियन पाउंड की कीमत की 75 बेशकीमती घड़ियां, 1.8 मिलियन पाउंड के 217 हैंडबैग, 1.6 मिलियन पाउंड के 23 वाहन, 1.2 मिलियन पाउंड के 205 सेट ईयररिंग भी उनकी संपत्ति का हिस्सा है।

इंस्टाग्राम पर एक्टिव है शिनावात्रा

उन्होंने लगभग 117 मिलियन पाउंड की लाइबिलटी भी घोषित की है। इससे उनकी कुल संपत्ति 208 मिलियन पाउंड हो गई। पेंटोगटारन पूर्व थाईलैंड प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की सबसे छोटी बेटी हैं। 38 साल की पेंटोगटारन शिनावात्रा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनेल की जैकेट और बैग से लेकर गुची के जूते तक की तस्वीरें अक्सर शेयर करती रहती हैं।

फुटबॉल क्लब के मालिक रह चुके है थाकसिन शिनावात्रा

राजनीति में शिनावात्रा का नाम दशकों से रहा है। थाईलैंड की राजनीति में शिनावात्रा परिवार दशकों से प्रभावशाली रहा है। वर्तमान प्रधानमंत्री पेंटोगटारन के पिता थाकसिन शिनावात्रा ने 1980 के दशक में एक दूरसंचार साम्राज्य ‘शिन कॉरपोरेशन’ की स्थापना की थी। इसी की बदौलत वे थाईलैंड के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक बन गए। एक समय वे मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब के मालिक भी थे।

हालंकि, साल 2006 में हुए एक सैन्य तख्तापलट के बाद थाकसिन का राजनीतिक कॅरियर समाप्त हो गया और कई सालों तक निर्वासन में रहने के बावजूद शिनावात्रा परिवार की राजनीति में महत्वपूर्ण धाक बनी रही। फोर्ब्स के मुताबिक, थाकसिन की कुल संपत्ति 2.1 बिलियन डॉलर, यानी 18 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है, जिससे वह थाईलैंड के 10वें सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है।

Related Articles