सेंट्रल डेस्क : भारत ने 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब देते हुए मंगलवार रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकियों के 9 ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई में करीब 90 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। भारतीय सेना की इस सैन्य कार्रवाई ने पाकिस्तान की आतंकवादी रणनीति की नींव हिला दी है।
ऑपरेशन सिंदूर : सैन्य ठिकानों को नहीं बनाया निशाना
भारत सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, इस ऑपरेशन में किसी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया। कार्रवाई का उद्देश्य केवल आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करना और सीमा पार से हो रहे हमलों का मुंहतोड़ जवाब देना था।
ऑपरेशन सिंदूर के तहत निशाना बनाए गए आतंकी ठिकाने
मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर (जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय)
मरकज़ तैयबा, मुरीद के (लश्कर-ए-तैयबा का प्रमुख ठिकाना)
सरजाल / तेहरा कलां, रावलपिंडी के पास
महमूना जोया सुविधा, सियालकोट
मरकज़ अहले हदीस, बरनाला, भिम्बर
मरकज़ अब्बास, कोटली
मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिला
शावई नाला कैम, मुजफ्फराबाद
मरकज़ सैयदना बिलाल, पाक अधिकृत कश्मीर
प्रमुख ठिकानों पर विस्तृत जानकारी
- मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर
संगठन : जैश-ए-मोहम्मद
महत्व : यही ठिकाना 2019 के पुलवामा हमले की साजिश का केंद्र था।
वर्तमान स्थिति : पूरी तरह से नष्ट, दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि।
- मरकज़ तैयबा, मुरीदके
संगठन : लश्कर-ए-तैयबा
विवरण : यह ठिकाना मुंबई 26/11 हमले की साजिश से भी जुड़ा रहा है।
स्थिति : वायुसेना के हमले में भारी क्षति।
जम्मू-कश्मीर में एहतियात के तौर पर स्कूल-कॉलेज बंद
जम्मू संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिया है कि जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे। सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया गया है।
पंजाब और हरियाणा में हाई अलर्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन के बाद तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ रणनीतिक समीक्षा की।
पंजाब और हरियाणा के एयरबेस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
पंजाब के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा एजेंसियां चौकस स्थिति में हैं।
ऑपरेशन सिंदूर की विशेषताएं
विशेषता विवरण
कार्रवाई की तिथि 7 मई 2025 (मंगलवार रात)
लक्ष्य 9 आतंकी ठिकाने
हथियार लेजर-गाइडेड बम, ब्रह्मोस व अन्य प्रिसिजन मिसाइलें
ढेर आतंकी लगभग 90
नुकसान आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर नष्ट, पाक सैन्य ठिकानों को नहीं छुआ
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और कूटनीतिक स्थिति
हालांकि इस ऑपरेशन में पाकिस्तानी सेना को निशाना नहीं बनाया गया, लेकिन भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि सीमा पार आतंकवाद को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका और अन्य देशों ने संयम की अपील की है, लेकिन भारत की कार्रवाई को ‘प्रतिरक्षा में उठाया गया कदम’ माना जा रहा है।