आदित्यपुर : सिंहभूम इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (सिया) कि एक महत्वपूर्ण बैठक महासचिव उदय सिंह के आदित्यपुर स्थित कार्यालय में हुई। बैठक में संगठन के सभी सदस्यों ने एक स्वर में उद्यमियों से पूजा समितियों द्वारा दबाव बनाकर चंदा लिये जाने का विरोध किया है। सिया के महासचिव उदय सिंह ने कहा कि आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेश पूजा से लेकर काली पूजा तक के लिए चंदा लेने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
एक-एक उद्योग से कई पंडाल का चंदा दबाव बनाकर लिया जाता है। यह अनुचित है क्षेत्र के कई उद्यमियों ने सिया से इसकी शिकायत की है। चंदा खुशी से अपनी मर्जी से दिया जाय वही उचित है, लेकिन दबाव बनाना चंदा लेना बिलकुल सही नहीं है। संगठन प्रशासन से अनुरोध करता है कि वह इस विषय पर ध्यान दे। यदि उद्यमियों को चंदा को लेकर परेशानी होगी तो सिया जिले के उपायुक्त और एसपी से मिलकर इसकी शिकायत करेगा।