Home » Income Tax Department Raid : ओडिशा और झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी खत्म, 351 करोड़ रुपये जब्त होने की सीबीडीटी को भेजी रिपोर्ट

Income Tax Department Raid : ओडिशा और झारखंड में आयकर विभाग की छापेमारी खत्म, 351 करोड़ रुपये जब्त होने की सीबीडीटी को भेजी रिपोर्ट

by Rakesh Pandey
Income Tax Raid
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

भुवनेश्वर/रांची :  Income Tax Department Raid : ओडिशा में कांग्रेस के सांसद धीरज साहू के परिवार के स्वामित्व वाली शराब उत्पादन कंपनी और उससे जुड़ी कुछ कंपनियों के खिलाफ आयकर विभाग की छापेमारी शुक्रवार तड़के खत्म हो गई।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। दस दिन तक चली छापेमारी में 351 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं जिसे देश में अब तक किसी छापेमारी में जब्त सबसे अधिक नकदी बताया जा रहा है।

ओडिशा और झारखंड के अंतिम बचे दो दल जब्त किए गए अपराध में इस्तेमाल दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से निकाले गए डेटा लेकर सुबह के समय परिसरों से रवाना हो गए।

छह दिसंबर को शुरू हुई थी छापेमारी  (Income Tax Department Raid)

बौद्ध डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ छह दिसंबर को छापेमारी शुरू हुई थी। उन्होंने बताया कि कर अधिकारियों ने इस दौरान वितरकों, कुछ हवाला संचालकों, कई कंपनियों के अलावा रांची में कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के पारिवारिक आवास पर भी छापेमारी की।

सूत्रों ने को बताया कि 15 दिसंबर तड़के छापेमारी खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार जांच इकाई ने पूरे अभियान की अंतिम मूल्यांकन रिपोर्ट दिल्ली में केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को भेज दी है। सीबीडीटी कर विभाग का प्रशासनिक निकाय है।

इस कार्रवाई पर अभी तक नहीं आया साहू का जवाब (Income Tax Department Raid)

हालांकि न तो कंपनी और न ही साहू ने अब तक आयकर विभाग की कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान या प्रतिक्रिया जारी की है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत विपक्षी दलों ने सांसद पर निशाना साधना जारी रखा है। विभाग ने ओडिशा, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 30-34 परिसरों पर छापेमारी की और इस अभियान के दौरान लगभग तीन किलोग्राम सोने के आभूषण भी जब्त किए गए।

READ ALSO : MP : शपथ लेने के बाद एक्शन में एमपी के सीएम, बोले-अब खुले में नहीं बिकेगा मांस

Related Articles