कटक (ओडिशा) : अभिनेता से नेता बने अनुभव मोहंती और उनकी पत्नी वर्षा प्रियदर्शिनी के तलाक का मामला काफी सुर्खियों में है। उड़िया फिल्म इंडस्ट्री के इन नायक-नायिका की निजी जिंदगी हाल के दिनों में काफी चर्चित रही है। (Odisha High Court)दरअसल, मामला कोर्ट में पहुंचने के लगभग चार साल बाद उड़ीसा उच्च न्यायालय ने बीजू जनता दल (बीजद) सांसद और उड़िया अभिनेता अनुभव मोहंती के अपनी पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी से तलाक को मंजूरी दे दी है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरिंदम सिन्हा और न्यायमूर्ति सिबो शंकर मिश्रा की खंडपीठ ने स्थानीय परिवार अदालत के पहले के उस फैसले को भी रद्द कर दिया, जिसमें इस साल सितंबर में तलाक की मोहंती की अपील को खारिज कर दी गई थी।
क्रूरतापूर्ण व्यवहार का चल रहा था मामला
मोहंती के वकील ललितेंदु मिश्रा ने फैसला सुनाए जाने के बाद कहा कि खंडपीठ ने स्पष्ट किया कि याचिकाकर्ता अनुभव मोहंती के साथ उनकी पत्नी ने क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया था, क्योंकि वह 2014 में उनसे शादी के बाद अंतरंगता से डरती थीं। उन्होंने कहा कि इस आधार पर उच्च न्यायालय ने हिंदू विवाह अधिनियम, 1955 की धारा 13 (1) (आईबी) के तहत तलाक के आदेश द्वारा विवाह को भंग करने की घोषणा की।
Odisha High Court साल 2019 से चल रहा है मामला
मोहंती ने साल 2019 में नई दिल्ली की एक अदालत में तलाक का मुकदमा दायर किया था, जिसे प्रियदर्शनी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में कटक परिवार अदालत में स्थानांतरित कर दिया था। इस बीच दोनों ने स्थानीय पुलिस थानों और मजिस्ट्रेट अदालतों में एक-दूसरे के खिलाफ कई शिकायतें और मुकदमे दायर किए। दोनों ने एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया था। (Odisha High Court)
साल 2014 में हुई थी अनुभव और वर्षा की शादी
मोहंती और वर्षा प्रियदर्शिनी की शादी साल 2014 में हुई थी, लेकिन कुछ वक्त बाद ही उनके बीच खटपट होने लगी। अनुभव मोहंती ने कोर्ट में अपनी पत्नी के खिलाफ याचिका दायर कर कहा कि शादी के दो वर्ष बीतने के बाद भी वो शारीरिक संबंध बनाने और दांपत्य जीवन की इजाजत नहीं देती हैं। (Odisha High Court) मोहंती ने आरोप लगाया कि शारीरिक संबंध बनाने के प्रयास करने का बाद भी उन्हें हमेशा मायूसी हाथ लगी।
वर्षा ने भी अनुभव पर लगाए थे कई गंभीर आरोप
वहीं, अनुभव मोहंती पर वर्षा ने आरोप लगाया था कि वह आदतन शराबी है। उनके कई लड़कियों से अफेयर हैं। वर्षा ने अपनी याचिका में अनुभव पर मां बनने के अधिकारों से वंचित करने का भी आरोप लगाया था।