Home » जनवरी 2024 में एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज हो रहीं है ये वेब सीरीज

जनवरी 2024 में एंटरटेनमेंट का फुल डोज, रिलीज हो रहीं है ये वेब सीरीज

by The Photon News Desk
Web Series
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क। Web Series in January 2024: नया साल, नए दिन और नई कहानियाँ! दें कि नया साल लेकर आ रहा है एक नया उत्साह और जोरदार मौका अपनी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स पर देखने के लिए। जनवरी का महीना शुरू हो चुका है। इस जनवरी में आपको मिलेगा इंटरटेनमेंट का फुल डोज क्योंकि January 2024 में रिलीज हो रही है कई सारी Web Series।

ऑडियंस के लिए खासतर से एंटरटेनमेंट में रुचि रखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि जनवरी में हो रही हैं कई यादगार Web Series की रिलीज। इन सीरीजों ने नायकों से लेकर कहानियों और नए कलाकारों की चमक के साथ दर्शकों का दिल जीतने को तैयार हैं। चलिए जानते है कौन कौन सी  Series रिलीज हो रही है January 2024 में।

1) ‘किलर सूप’ (Web Series in January 2024)

अगर आप भी किसी क्राईम Web Series का इंतजार कर रहे थे तो आपका इंतजार जनवरी में पूरा होनेवाला है। फेमस एक्टर मनोज बाजपेयी की ‘किलर सूप’ जो एक क्राईम Web Series है, आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। अभिषेक चौबे ने इसका निर्देशन किया है।

Web Series ‘किलर सूप’ में मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। बात अगर ‘किलर सूप’ की कहानी की करें तो इस Series में की स्वाति शेट्टी की कहानी दिखाई गई है, जो अपने पति प्रभाकर की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने की साजिश करती है। बता दें कि ‘किलर सूप’ 11 January 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।

2) ‘लीजेंड हनुमान

‘लीजेंड हनुमान’ का सीजन 3 (Legend of Hanuman S3) भी नए साल पर ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। ‘लेजेंड हनुमान’ 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगा।
लीजेंड ऑफ़ हनुमान के बीते दोनों सीरीज को दर्शकों का काफी प्यार मिला था और इस प्यार की उम्मीद तीसरे सीजन Legend of Hanuman S3 को भी है। बता दें कि इस तीसरे सीरीज में शरद केलकर ने अपनी आवाज रावण के किरदार को दी है।

3) ‘इंडियन पुलिस फोर्स’

रोहित शेट्टी की निर्देशन में बनी वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ 19 जनवरी 2024 को अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम होगी। इस सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय लीड रोल में दिखेंगे। इस Web Series के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
दरअसल, Web Series की कहानी मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बम विस्फोटों के मास्टरमाइंड कोचने की रोमांचक कहानी है। तारीख और समय अच्छे से नोट कर लीजिए अगर आप भी ऐसी थ्रिलर और रोमांचक कहानियां के शौकीन है।

4) ‘कर्ममा कॉलिंग’

Web Series ‘कर्ममा कॉलिंग’ को लेकर फैन एस काफी उत्साहित है क्योंकि इसमें बॉलीवुड क्वीन रवीना टंडन अपनी अदाकारी से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन स्टारर वेब सीरीज ‘कर्ममा कॉलिंग’ भी OTT प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी पर स्ट्रीम होगी।इस Web Series ‘कर्ममा कॉलिंग’ में रवीना टंडन जिस भूमिका को निभा रही हैं उसका नाम रानी इंद्राणी है, जो अलीबाग समिति पर राज करने वाली महिला है।

READ ALSO : Mission Impossible एक्टर Tom Wilkinson की 75 वर्ष की उम्र में निधन

Related Articles