Home » BPSC में असिस्टेंट आर्किटेक्ट पद पर वैकेंसी, आवेदन शुरू, जानिए क्या है उम्र सीमा और योग्यता

BPSC में असिस्टेंट आर्किटेक्ट पद पर वैकेंसी, आवेदन शुरू, जानिए क्या है उम्र सीमा और योग्यता

by The Photon News Desk
BPSC Vacancy 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एजुकेशन डेस्क, पटना : BPSC Vacancy 2024: सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छा मौका है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने भवन निर्माण विभाग, बिहार सरकार के तहत असिस्टेंट आर्किटेक्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कब से कब तक होगी भर्ती

बिहार लोक सेवा आयोग की इन भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 21 फरवरी से होने जा रही है, जो 11 मार्च 2024 को समाप्त होगी।

BPSC Vacancy 2024 : आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

बीपीएससी भर्ती 2024 के तहत असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता यूनिवर्सिटी या कॉलेज से आर्किटेक्ट में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए। उम्मीदवारों को आर्किटेक्चर परिषद, नई दिल्ली के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए। असिस्टेंट आर्किटेक्ट पदों के लिए चयन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन और उसके बाद कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार यहां आवेदन करने से पहले पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य विवरण देख सकते हैं।

BPSC Vacancy 2024 : आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) और महिला श्रेणियों से संबंधित अभ्यर्थियों को 200 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों को पंजीकरण के लिए 750 रुपए का भुगतान करना होगा।

BPSC Vacancy 2024 : भर्ती के लिए ऐसे कर सकेंगे आवेदन

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करें।
फॉर्म भरें और सबमिट करें।
फीस का भुगतान करें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

READ ALSO : दिल्ली से लेकर बिहार तक बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट

Related Articles