Home » आज लांच होगा पोको x6 का स्मार्ट फोन, जानिए इसकी खूबी

आज लांच होगा पोको x6 का स्मार्ट फोन, जानिए इसकी खूबी

by Prachi Mishra
POCO X6 Neo
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

POCO X6 Neo:  भारत में 5G तकनीक के साथ आने वाले सस्ते स्मार्टफोन की रेस में एक नया ऑप्शन जुड़ गया है। जिसे पोको ने POCO X6 Neo नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस मोबाइल में यूजर्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट, 24 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसे कई बेशुमार फीचर्स की पेशकश की जा रही है। यह तमाम खूबियां यूजर्स को मात्र 20,000 रुपये तक की रेंज में मिल रही हैं। आइए, आगे आपको डिवाइस की फुल डिटेल देते हैं।

POCO X6 Neo- बजट फ्रैड़ली के साथ अनेक खूबियां

इंडियन मार्केट में दो मेमोरी वैरियंट में कदम रखा है। जिसमें 8GB रैम +128 जीबी और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है। वही मोबाइल के 8GB रैम +128 जीबी की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 12जीबी रैम + 256जीबी मॉडल 17,999 रुपये का है।

POCO X6 Neo- फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही सेल

वही देखा गया है की फोन के लिए ग्राहकों को एस्ट्रल ब्लैक , होराइजन ब्लू और मार्टिन ऑरेंज जैसे तीन कलर मिलेंगे। POCO X6 Neo फोन की अर्ली सेल आज शाम 7 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

POCO X6 Neo- मिलेगा डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस

फोन पर यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड की मदद से 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यही नहीं 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है।

READ ALSO : एप्पल के नए लैपटॉप मैकबुक एयर M3 की बिक्री शुरू, जानिए कीमत व खूबियां

Related Articles