Home » मोदी ही आपका पीएम है और मोदी ही आपका एमपी

मोदी ही आपका पीएम है और मोदी ही आपका एमपी

by The Photon News Desk
Modi Giridih
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह/Modi Giridih: लोकसभा चुनाव 2024 और गांडेय विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों की जीत को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गिरिडीह पहुंचे। यहां बगोदर विधानसभा क्षेत्र के बिरनी प्रखंड स्थित अड़वार मैदान में उमड़े विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने मतदाताओं की नब्ज टटोली। खुद को जनसमूह के साथ जोड़ लिया और कोडरमा व गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के साथ गांडेय विधानसभा उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशी को जीताने की अपील लोगों से की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ही आपका पीएम है और मोदी ही आपका एमपी भी। उन्होंने लोगों को विकास की गारंटी देते हुए उनसे जीत की गारंटी ली।

तय समय से करीब 1 घंटे 20 मिनट की देरी से पीएम 4:51 मिनट पर मंच पर पहुंचे। आते ही उन्होंने सबसे पहले लोगों से देरी के लिए माफी मांगी। कहा कि सीधे बाबा विश्वनाथ की धरती से आ रहा हूं, इसलिए आने में देर हुई। वहां से आप सबके लिए भोले बाबा का आशीर्वाद ला रहा हूं।

भारत माता की जय के साथ शुरू किया संबोधन, इसी के साथ समापन भी: मंच पर शाम करीब 4:55 मिनट पर प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन शुरू किया। भारत माता की जय के साथ उन्होंने अपना भाषण शुरू कर कहा कि कोडरमा और गिरिडीह को जोहार। पीएम ने कहा कि हम बचपन से झुमरी तिलैया का नाम सुनते आए हैं। उन्होंने कहा कि आपने जितना सुना है, उससे कहीं अधिक झुमरी तिलैया सुंदर है।

इस दौरान उन्होंने खड़े होकर मोदी के नाम की आवाज लगा रहे लोगों से बैठने की अपील की। पीएम ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के बाद यह मेरी पहली जनसभा है, लेकिन काशी हो या कोडरमा या गिरिडीह, देख रहा हूं… और भीड़ से आवाज आई, अबकी बार 400 पार। मोदी ने कहा कि जितने लोग सभास्थल पर अंदर हैं, उतने ही बाहर हैं। मुझे पता चला कि कुछ लोग सुबह 8:30 बजे से मेरा इंतजार कर रहे हैं। आपको शत-शत नमन करता हूं।

आपका वोट देश में तीसरी बार बनाएगा मोदी की मजबूत सरकार: संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि कोडरमा और गिरिडीह दोनों लोकसभा क्षेत्रों से चुनाव में मौजूद प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताकर दिल्ली भेजिएगा। आपका एक-एक वोट देश में तीसरी बार मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा। इसके साथ ही गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी दिलीप वर्मा को भी जीताना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि श मजबूत सरकार देश और देश के लोगों का हित देखती है, लेकिन कांग्रेस जैसी पार्टी की कमजोर सरकार देश को भी कमजोर करती है।

कोडरमा और गिरिडीह ने कांग्रेस की कमजोर सरकार को देखा। इसी सरकार ने इलाके में नक्सलवाद को मजबूत किया, कई माताओं-बहनों की उम्मीदों को कुचल डाला। इस आग में वामपंथियों ने भी अपनी रोटी सेंकी। यह भाजपा की सरकार है, जिसने देश में नक्सली हिंसा पर लगाम लगाई। मोदी को चुनौतियों को टालना नहीं चुनौतियों से टकराना आता है।

कहा- तीसरे कार्यकाल में आतंकवाद और नक्सलवाद का होगा सफाया: प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में नक्सलवाद का  दायरा सिमट गया है। कोडरमा की धरती से देश को बता रहा हूं कि आतंकवाद हो या नक्सलवाद, तीसरे कार्यकाल में इनपर कड़ा प्रहार होगा। झारखंड को फिर से नक्सलवाद की चपेट में नहीं जाने देंगे। यह मोदी की गारंटी है।

मुझसे पूछते हैं कि मोदी जी, आपके लिए सबसे संतोषजनक बात क्या रही, तो आज इस मंच से से उन सबको बताना चाहता हूं कि मेरे लिए संतोषजनक यह है कि श्रीनगर के चुनाव में इतना भारी मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि धारा 370 जाने के कारण ऐसा हुआ। मोदी के आने के बाद ऐसा हुआ।

श्रीनगर का कल का मतदान बता रहा है कि मोदी का प्रयास सही दिशा में है। विपक्ष पर हमला बोलते हैं प्रधानमंत्री ने कहा कि कान खोलकर सुन लो, ये धारा 370 की दीवार हटी तो हमारे दिल जुड़ गए।
विपक्ष वाले मुझे गोली मारने की बात कर रहे: पीएम ने कहा कि जब इतने काम कर रहा हूं तो झामुमो, कांग्रेस वाले बौखलाये हुए हैं। कोडरमा के एक नेता ने मुझे गोली मारने की बात कही है। मोदी को कब्र खोदने की बात कह रहे हैं, लेकिन यह भीड़ मेरी सुरक्षा कवच है। यह मुझे बोलने की ताकत देती है।

गरीबी और गरीबों से जोड़ा रिश्ता: मोदी ने कहा कि मैं किसी शाही परिवार में पैदा नहीं हुआ। गरीब मां का बेटा हूं और मुझे आपने यहां पहुंचाया। किसी को अच्छा लगे या बुरा, लेकिन मैंने गरीबी देखी है। जो मैंने झेला है, उससे दूसरों को मुक्ति दिलाना चाहता हूं। आपके इलाज की, सस्ते इलाज की चिंता दूसरों ने नहीं की, लेकिन मैं जानता हूं कि घर की मां खुद दर्द सहती है, पीड़ा सहती है, यह सोचकर कि अपने बच्चों को कर्जदार नहीं बनाना चाहती। पर अब आपका दिल्ली में यह बेटा बैठा है।

आपको दर्द छिपाने की जरूरत नहीं है। आपका बेटा दिल्ली में बैठा हो और आप झोपड़ी या कच्चे घर में रहें, यह आपके बेटे को मंजूर नहीं। अबतक चार करोड़ लोगों को घर दिया। गिरिडीह और कोडरमा में सवा चार लाख पक्के घर दिए। तीसरे कार्यकाल में बचे हुए सभी लोगों को घर मिलेगा।

इस दौरान भीड़ में मोदी के नाम का जयकारा लगा रहे लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मेरे लिए आप ही मोदी हैं। मुझे ऐसे लोगों का नाम-पता भेज देना, जिनके पास अपना पक्का मकान नहीं है। उन्होंने कहा कि अबतक दो लाख घरों में बिजली दी। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा। कहा कि गरीबों की वजह से मां रात भर आंसू पीती है, यह मैंने देखा है। वादा किया कि मैं गरीब के बच्चों को भूखे सोने नहीं दूंगा।

माताओं बहनों को चूल्हा फूंकने नहीं दूंगा। मेरे अगले कार्यकाल में भी लाखों किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिलता रहेगा। पीने का पानी मिलता रहेगा, अनाज मिलता रहेगा। तीसरी बार आशीर्वाद दें, ताकि जो लोग योजनाओं का लाभ पाने से छूट गए हैं, उन्हें मजबूत किया जाए।

मोदी सरकार की नीति से कोडरमा-गिरिडीह को मिले 60 करोड़ रुपये: प्रधानमंत्री ने कहा कि झारखंड अमीर राज्य है, लेकिन पहले केंद्र की लचर नीतियों की वजह से यहां का पैसा दिल्ली में बैठे लोग लूट रहे थे। मैंने सत्ता में आने के बाद नई नीति बनाई, जिस क्षेत्र की खनिज संपदा होगी, उसका एक हिस्सा संबंधित जिले को मिलेगा। इस वजह से अबतक कोडरमा और गिरिडीह को 60 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि डंके की चोट पर कह रहा हूं कि देश को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और परिवारवाद से मुक्त करूंगा।

झारखंड सरकार पर भी बोला हमला: पीएम ने कहा कि अभी देख रहा था कि राज्य के मंत्री के करीबियों के यहां भी पैसे मिल रहे हैं। इतने पैसे मिले कि नोटों के पहाड़ गिनने में मशीन हांफ जाती है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू पर भी निशाना साधा। कहा कि मैंने अपनी आंखों से कभी इतने नोट नहीं देखे। टीवी पर ही नोटों का पहाड़ देख रहा हूं। सवाल किया कि भ्रष्टाचार करने वाले इन नेताओं के सिर पर हाथ किनका है। लूट के इस पैसे का हिस्सा कहां तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि ये अभी शुरुआत है, मैं तो और भी खजाने खोदने वाला हूं।

चोरों की नींद उड़ा दूंगा। ये पैसे आपके हैं। इसके मालिक आप हैं। पैसे बाहर निकल रहे, इसलिए ये मोदी को गोली मारने की बात करते हैं। जेएमएम, आरजेडी, कांग्रेस को आपका एक भी वोट नही मिलना चाहिए। पहले ये जो पर्दे के पीछे कहते थे, अब सामने कह रहे। मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करेंगे। 500 साल के बाद अयोध्या में हमारे रामजी पधारे हैं। जय श्रीराम का नारा भी लगाया। कहा, मंदिर के खिलाफ कांग्रेस का बयान शर्मनाक है। ये सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बदलने की साजिश रच रहे। एक-एक शब्द को सांस थामे सुन रही भीड़ से सवाल किया कि क्या आप राम लला को फिर से टेंट में जाने देंगे? भीड़ से आवाज आई, कभी नहीं।

पीएम ने कहा कि मोदी की नीति साफ है। माताओं-बहनों को संबल दिया। बैंक खाते खुलवाए। तीन करोड़ बहनों को मोदी लखपति दीदी बनाएगा। इसलिए इस बार चुनाव में हर सीट नहीं, हर बूथ को जीतना है। पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि इसके लिए आप सभी मतदाताओं के घर-घर जाएं। उनसे कहना कि मोदी ने आपको नमस्कार कहा है। मेरे तीनों साथी को आपको जीत दिलानी है। बोलिए भारत माता की जय।

करीब 40 मिनट तक लोगों को संबोधित करने के बाद शाम 5:30 बजे प्रधानमंत्री ने अपना संबोधन समाप्त किया। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल से लोगों के निकलने का सिलसिला भी शुरू हो गया। शाम 5:45 बजे प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर सभास्थल से करीब तीन किलोमीटर दूर चरगो में बनाए गए हेलीपैड से उड़ा।

READ ALSO : अफीम व पिस्टल के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

Related Articles