Home » नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ने की घोषणा, वोट देने पर मिलेगा ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’

नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ने की घोषणा, वोट देने पर मिलेगा ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’

by The Photon News Desk
National Restaurant Association announced
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मुंबई ।National Restaurant Association announced:  नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मुंबई में कई रेस्तरां ने स्थानीय मतदाताओं को 20 मई को भोजन के कुल बिल पर 20 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की। नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की मुंबई इकाई ने बयान में कहा, ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ पहल नागरिकों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दिया जा रहा है।

National Restaurant Association announced: 20 मई को भोजन पर मिलेगी छूट

नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की मुंबई इकाई की प्रमुख रेचल गोयनका ने बयान में कहा कि शहर के रूप में मुंबई में हमेशा एक अच्छी समुदायिक भावना रही है। मैं इस बात से काफी खुश हूं कि एनआरएआई की मुंबई इकाई के तहत हमारे पास कई शानदार रेस्तरां ब्रांड हैं। 20 मई को भोजन के कुल बिल पर 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।

20 मई को होनी है वोटिंग

नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) के इस पहल के तहत रेस्तरां में खाना खाने आने वाले उन लोगों को कुल बिल मूल्य पर 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी, जो मुंबई के निवासी हैं उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा। लोगों को अपनी उंगली पर वोट डालने की पहचान स्याही का निशान दिखाना होगा। मुंबई में 20 मई 2024 को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान होगा।

READ ALSO : मोदी ही आपका पीएम है और मोदी ही आपका एमपी

Related Articles