Home » DC Ananya Mittal : उपायुक्त करेंगे 10 अगस्त को मेगा थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत

DC Ananya Mittal : उपायुक्त करेंगे 10 अगस्त को मेगा थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत

by Rakesh Pandey
Mega Thalassemia Awareness Program
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : Mega Thalassemia Awareness Program : जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल आगामी 10 अगस्त की शाम चार बजे केरला पब्लिक स्कूल, कदमा परिसर में मेगा थैलेसीमिया जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। यह अभियान थैलेसीमिया सोसायटी ऑफ जमशेदपुर और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में चलाया जायेगा।

कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर जमशेदपुर स्थित सभी निजी और सरकारी स्कूलों के प्राचार्य, संबंधित छात्र प्रमुख, चैंबर के पदाधिकारी, एएसआईए, रोटरी, लायंस, आईएमए समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधि आमंत्रित हैं। थैलेसीमिया सोसाइटी ऑफ जमशेदपुर टीम की कोर टीम का नेतृत्व अध्यक्ष एवं केरला पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक शरत चंद्रन, टाटा स्टील के इंद्रजीत पॉल, रोटरी क्लब के डॉ अमित चटर्जी, लायंस इंटरनेशनल के पूर्व जिला गवर्नर रजनीश कुमार और राज्य विकलांगता प्रबंधन सलाहकार समिति के सदस्य कर रहे हैं। जमशेदपुर ब्लड बैंक के महाप्रबंधक संजय चौधरी, होटल व्यवसायी और उद्योगपति स्मिता राज पारिख और स्वैच्छिक रक्तदाता संघ के अध्यक्ष सुनील मुखर्जी ने शनिवार को इस खतरनाक मुद्दे पर उपायुक्त से उनके कार्यालय में मुलाकात की।

इस दौरान उपायुक्त ने अविलंब एक जिला कोर टीम बनाने पर सहमति जतायी, जिसमें थेलेसेमिया सोसाइटी के सदस्य और जिला के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। टीम में स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायती राज, समाज कल्याण, जनसंपर्क एवं विवाह ब्यूरो के अधिकारी शामिल होंगे। ताकि इस मुद्दे को ब्लॉक, शिक्षण संस्थान, औद्योगिक घराने समेत विभिन्न क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर उठाया जा सके। इसे फैलने से रोकने के लिए एहतियाती और निवारक दोनों उपाय किए जा सकें।

सोसाइटी की ओर से बताया गया है कि थैलेसीमिया वर्तमान में बहुत तेजी और व्यापक रूप से फैल रही है। यह एक रक्त विकार है, जो परिवारों (विरासत से प्राप्त) के माध्यम से फैलता है। इसमें शरीर में असामान्य रूप या अपर्याप्त मात्रा में हीमोग्लोबिन बनाता है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद प्रोटीन है, जो ऑक्सीजन ले जाता है। इस विकार के परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लाल रक्त कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं और इससे एनीमिया नामक बीमारी होती है।

Read Also-Jharkhand University : झारखंड के विश्वविद्यालयों में अलग-अलग नियम : 60 वर्ष की उम्र सीमा पार करने पर हटाए गए थे केयू के वित्त पदाधिकारी, वीमेंस यूनिवर्सिटी में लगातार मिल रहा कार्य विस्तार

Related Articles