पटना : Hajipur Devotees Died Electric Shock : हाजीपुर में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सावन के तीसरे सोमवार को बाबा हरिहरनाथ को जल चढ़ाने सोनपुर जा रहे 9 श्रद्धालुओं की मौत बिजली का करंंट लगने से हो गई। हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया थाने के सुल्तानपुर गांव में रात 12 बजे के करीब श्रद्धालुओं की डीजे ट्रॉली हाईटेंशन तार को टच कर गई, जिससे श्रद्धालुओं के शव 15 सेकेंड तक ट्रॉली से चिपके रहे। कुछ श्रद्धालुओ के शव जलने भी लगे थे।
बता दें कि सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवर लेकर हरिहरनाथ बाबा का जलाभिषेक करने जाते हैं। रविवार रात भी हाजीपुर के काफी लोग कांवर लेकर जा रहे थे, लेकिन गांव की खराब सड़क में उनका डीजे वाहन सड़क के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया।
वहीं हाजीपुर एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बताया कि जेठुई निजामत गांव के कांवर यात्री सोनपुर के पहलेजा घाट से लौट रहे थे, तभी उनका वाहन बिजली तार से टकरा गया। एसडीपीओ ओम प्रकाश ने कहा कि डीजे वाहन बहुत ऊंचा था। उसमें एक तार था, जो हाईटेंशन लाइन से उलझ गया।
Hajipur Devotees Died Electric Shock : हादसे के बाद छाया मातम
इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में काफी गुस्सा दिखाई दे रहा था। वहीं गांव में मातम छा गया है। वहीं लोगों ने इस घटना का दोष बिजली विभाग को दिया है। इसके साथ ही बिजली विभाग के खिलाफ अपना गुस्सा जता रहे हैं। समय रहते हुए बिजली की लाइन नहीं काटी गई और समय पर प्रशासन और पुलिस नहीं पहुंची। इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर किया है।
Hajipur Devotees Died Electric Shock : मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई हैं। उन सभी की पहचान भी की जा चुकी है। इनमें अमरेश कुमार , रवि कुमार, राजा कुमार दास, नवीन कुमार पिता फुदेना पासवान, कालू कुमार पिता परमेश्वर पासवान, आशी कुमार , अशोक कुमार, चंदन कुमार और आमोद कुमार बताए जा रहे हैं।
बता दें कि सभी कांवरिया पहलेजा घाट से गंगाजल लेकर बाबा हरिहरनाथ मंदिर जा रहे थे। सभी सावन की तीसरी सोमवारी पर आज जलाभिषेक करने वाले थे। लेकिन रात के 11 बजे गांव से सभी झुलस गए, घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।