जमशेदपुर : पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला निवासी ठेकेदार का अपहरण कर झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के 15 दिनों बाद पश्चिम बंगाल और सरायकेला-खरसावां पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शव को कांड्रा थाना क्षेत्र में बरामद किया है। हत्यारे ने शव को गड्ढा खोद कर दबा दिया था। पुलिस ने दंडाधिकारी की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दरअसल, मृतक मो. जाकिर हुसैन (34) उत्तर दिनाजपुर के दालखोला थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर का रहने वाला था। वह लेबर सप्लायर था। बेंगलुरु में उसकी मुलाकात कांड्रा निवासी विदेश मार्डी से हुई थी। विदेश मार्डी ने ही जाकिर को कांड्रा बुलाया था, जहां पैसों के लिए विदेश ने जाकिर की हत्या कर शव को गड्ढे में दफन कर दिया।
पत्नी ने दर्ज कराया था मामला
26 सितंबर को जाकिर हुसैन सिलीगुड़ी से जमशेदपुर आया था, जहां वह कांड्रा में काम के सिलसिले में विदेश मार्डी से मिला। विदेश जाकिर को कांड्रा के चंपानगर स्थित जंगल में ले गया, जहां उससे रुपये की मांग की। पहले तो जाकिर ने 95 हजार रुपये विदेश मार्डी को ट्रांस्फर किए, फिर पत्नी को फोन कर रुपये की मांग करने को कहा। जाकिर ने पत्नी को फोन कर कहा कि जल्दी रुपये भेजे, नहीं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इसके बाद जाकिर का फोन बंद हो गया। पत्नी ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। प्राथमिकी दर्ज कर पश्चिम बंगाल की पुलिस जांच में जुटी और मोबाइल लोकेशन की मदद से कांड्रा थाना पहुंची। यहां कांड्रा थाना की पुलिस की मदद से विदेश मार्डी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
जाकिर के साथ काम कर चुका है आरोपी विदेश
पुलिस ने जब विदेश मार्डी को हिरासत में लिया, तब वह पुलिस को गुमराह करता रहा। वह कभी कहता कि हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया और कभी कहता कि शव के टुकड़े कर दिए। हालांकि कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पुलिस के सामने सब कुछ उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि पूर्व में वह जाकिर के साथ बेंगलुरु में काम कर चुका है। डेढ़ माह पूर्व ही वह कांड्रा लौटा था और जाकिर अपने घर चला गया। कुछ दिनों पूर्व जाकिर ने फोन पर संपर्क कर कहा कि वह बेंगलुरु जा रहा है, जहां उसे कुछ मजदूरों की जरुरत पड़ेगी। जाकिर को झांसे में लेकर कांड्रा बुलाया और उसकी हत्या कर दी।
हत्या कर शव को गड्ढे में दफनाया
विदेश मार्डी ने बताया कि जाकिर 26 सितंबर को कांड्रा आया था। पहले उसे जंगल ले गया जहां सभी ने शराब पी। जाकिर से 95 हजार रुपये ट्रांस्फर कराए और बाकी रुपयों को लेकर जाकिर की पत्नी को फोन कराया। पत्नी ने पैसे भेजे। इसके बाद पहले जाकिर का गला घोंटकर उसकी हत्या की, फिर पत्थर से सिर को कूचकर आंख निकाल ली। इसके बाद जंगल में वन विभाग द्वारा खोदे गए गड्ढे में जाकिर के शव को दफन कर फरार हो गया।
कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार ने बताया कि विदेश मार्डी ने हत्या के बाद जाकिर के सामानों को जला दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। बंगाल पुलिस आरोपियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत कर 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई।