Home » Fake News: जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह, करीबी ने किया खबरों का खंडन

Fake News: जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी के निधन की अफवाह, करीबी ने किया खबरों का खंडन

by Priya Shandilya
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन की मां और अमिताभ बच्चन की सास इंदिरा भादुड़ी के निधन को लेकर खबरें चल रही है। अब बच्चन परिवार के करीबी ने इन अफवाहों पर विराम लगते हुए इनका खंडन किया है। सूत्र ने बताया कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी ठीक हैं।

रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया है। इस खबर को सुनकर जया बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भोपाल रवाना हो गई थीं। हालांकि, अब इन खबरों के गलत होने की पुष्टि की गई है।

इंदिरा भादुड़ी 94 साल की हैं। इस अफवाह के बाद बच्चन परिवार के करीबी ने बताया कि इंदिरा भादुड़ी सही सलामत बिलकुल ठीक हैं। इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में रहती हैं। उनके पति, तरुण भादुड़ी एक पत्रकार और लेखक थे, जिन्होंने कई अखबारों में काम किया। 28 साल पहले, 1996 में तरुण भादुड़ी का निधन हो गया था।

फ्रैक्चर की वजह से अस्पताल में भर्ती

टीवी 9 भारतवर्ष की रिपोर्ट के मुताबिक, इंदिरा भादुड़ी भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी केयर टेकर बबली ने बताया है कि इंदिरा भादुड़ी की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। फिलहाल वो ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। नानी की ख़राब तबियत की खबर सुन जया बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन संग देर रात ही भोपाल पहुंच गई थीं। अमिताभ बच्चन और बाकी परिवार के लोग भी इंदिरा भादुड़ी को देखने के लिए चार्टर्ड प्लेन से जल्द भोपाल आएंगे।

जया बच्चन अपनी मां इंदिरा के बेहद करीब हैं। उन्होंने खुद इस बात का जिक्र कई मौकों पर किया है। बेटी जया बच्चन के जीवन में इंदिरा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जया के फिल्मी करियर के शुरूआती दिनों में इंदिरा भादुड़ी बेटी के साथ उसकी फिल्म की शूटिंग में भी जाती थीं।

पिछले साल हुई थी सर्जरी

पिछले साल दिसंबर में जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी की सर्जरी हुई थी। इंदिरा भादुड़ी को दिल से संबंधित परेशानियों की वजह से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। सूत्रों के मुताबिक, इंदिरा भादुड़ी की पेसमेकर सर्जरी हुई थी। मालूम हो, पेसमेकर सर्जरी उन्हीं की होती है, जिनकी दिल की धड़कन बहुत धीमी हो जाती है या रुक जाती है, जिससे बेहोशी या चक्कर आने की समस्या हो सकती है।

भोपाल में हुआ था जया बच्चन का जन्म

इंदिरा भादुड़ी, भादुड़ी और बच्चन परिवार की अहम हिस्सा हैं। उनके 90वें जन्मदिन पर पूरा बच्चन परिवार भी भोपाल में इकठ्ठा हुआ था। जया बच्चन का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ था। जया के अलावा उनकी दो और बहनें हैं, रीता और नीता। रीता ने एक्टर राजीव वर्मा से शादी की है। जया बच्चन के करियर पर एक नजर डालें, तो उन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख लिया था। वे महज 15 साल की थीं, जब जया ने महान निर्देशक सत्यजीत रे की फिल्म महानगर में अपना पहला किरदार निभाया था। वक्त के साथ, जया बच्चन निखरती गईं और आज वे फिल्म जगत का नामी चेहरा बन चुकी हैं।

Related Articles