Home » जमशेदपुर पूर्वी के Congress प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने भाजपा की पूर्णिमा दास की योग्यता पर उठाये सवाल, कहा – रघुवर दास के लाल ने कर रखा है सबको बेहाल

जमशेदपुर पूर्वी के Congress प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने भाजपा की पूर्णिमा दास की योग्यता पर उठाये सवाल, कहा – रघुवर दास के लाल ने कर रखा है सबको बेहाल

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस प्रत्याशी ने डॉ. अजय कुमार ने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्णिमा दास पर कई आरोप लगाये हैं। रविवार को डॉ. अजय कुमार सिदगोड़ा में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान पार्टी के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं वरिष्ठ नेता रामाश्रय प्रसाद ने भी अपने विचार रखे। डॉ। अजय ने कहा कि रघुवर दास की बहू जब अपने पति ललित दास एवं परिवार के अन्य सदस्यों पर ही अंकुश नहीं लगा पायी है, तो जमशेदपुर पूर्वी की जनता को कैसे सुरक्षा प्रदान कर पाएगी? इसकी क्या गारंटी है? यह सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंन कहा कि पूर्व सीएम और ओडिशा के मौजूदा राज्यपाल रघुवर दास के पुत्र एवं पूर्णिमा दास के पति ललित दास के कारनामों की बात करें एक लंबी फेहरिस्त है। इस पर भी उन्होंने चर्चा की।

डॉ. अजय ने कहा कि विगत 7 जुलाई को ओडिशा के राज्यपाल के पुत्र ‘आकांक्षी विधायक पूर्णिमा दास’ के पति ललित दास ने पुरी रेलवे स्टेशन से उन्हें लेने के लिए ‘लग्जरी’ कारें नहीं भेजने पर राजभवन में तैनात अधिकारी बैकुंठ प्रधान के साथ राजभवन परिसर में मारपीट की थी। उन्होंने कहा कि बैकुंठ प्रधान कहा कि इंडियन एयरफोर्स में रहे हैं। उनका अपमान सेना व सेना की जवानों का अपमान है। यही बीजेपी का चरित्र है।

डॉ. अजय ने कहा कि ललित दास के खिलाफ ओडिशा कांग्रेस ने सख्त कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंच चुका है, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने मानवाधिकार आयोग से भी अनुरोध किया है कि इस मामले में ओडिशा पुलिस को जल्द से जल्द जांच पूरी करने का आदेश दिया जाय। उन्होंने कहा कि ओडिशा कांग्रेस कमेटी इस मुद्दे को राज्य की विधानसभा में भी उठाएगी।

डॉ. अजय ने काह कि रघुवर के परिवार में बहुत लोग हैं, जिन्होंने पूर्वी के लोगों का जीवन नरक बना दिया है। रघुवर दास के भतीजे और भाजपा नेता कमलेश साहू की गुंडागर्दी जगजाहिर है। वर्ष 2023 में रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू पर घर में घुसकर जबरन कागजात ले जाने का केस दर्ज किया गया। 2017 में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास के छोटे भाई मूलचंद साहू पर एक सिख लड़के को थाने में पीटने का आरोप है। अब जमशेदपुर की जनता को तय करना है।

Related Articles