इंटरटेनमेंट डेस्कः कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले अभिनेता रणबीर कपूर ने अपनी ही फिल्म को क्रिटिसाइज किया है। उनका मानना है कि उनकी कई ऐसी फिल्में है, जिन्हें प्रोमोट नहीं किया जाना चाहिए। एनिमल व संजू जैसी फिल्मों में दिखाए गए दृश्यों के संबंध में एक्टर द्वारा ऐसी प्रतिक्रिया दी गई।
दरअसल एक व्यक्ति ने रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल और संजू में दिखाई गई हिंसा के महिमामंडन की आलोचना की थी। इसी पर एक्टर द्वारा प्रतिक्रिया दी गई। गोवा में चल रहे 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में बात करते हुए रणबीर ने एक अभिनेता के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां और फिल्मों से संबंधित बातों पर अपना पक्ष रखा।
शख्स ने रणबीर की फिल्मों पर उठाए सवाल
एक शख्स ने इवेंट के दौरान कहा कि संजू और एनिमल जैसी फिल्मों में दिखाते है कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिंसा से सबकुछ हासिल किया जा सकता है। उस व्यक्ति का कहना था कि ऐसी फिल्मों की रिलीज को अधिक प्रोत्साहित नहीं किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उस शख्स ने अच्छी कहानियों के लिए पुरानी फिल्मों की तारीफ भी की।
रणबीर कपूर का जवाब
इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि मैं आपकी राय से पूरी तरह से सहमत हूं। रणबीर ने इस बात को भी स्वीकारा कि एक अभिनेता के तौर पर उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे समाज में ऐसी फिल्में लाएं, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाएं। आगे एनिमल के लीड हीरो रणबीर ने इस बात की भी चर्चा की, कि मैं एक अभिनेता हूं और ऐसे में बेहद जरूरी है कि मैं विभिन्न शैलियों और विभिन्न किरदारों में भी काम करूं और विभिन्न भूमिकाएं निभाऊं। आगे रणबीर ने कहा कि लेकिन आप जो कह रहे है, वो भी बिल्कुल सही है। हम जिस तरह की फिल्में बनाते है, उसके प्रति हमें अधिक जिम्मेदार होना होगा।
क्यों हुई एनिमल पर बहस
गौरतलब है कि एनिमल फिल्म की रिलीज के बाद उसे मिलाजुला रिव्यू मिला था। कुछ लोग इस फिल्म को सही ठहरा रहे थे, तो कुछ का मानना था कि फिल्मों में इस तरह का वाइलेंस दिखाना उचित नहीं है। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में मिसोजिनी, टॉक्सिक मैसकुलेनिटी, वाइलेंट थीम और वाइलेंट ग्राफिक्स दिखाया गया था। इसका निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा द्वारा किया गया, जिन्होंने फिल्म कबीर सिंह का भी निर्देशन किया था। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकार थे।
संजू भी थी वाइलेंट मूवी
2018 में आई राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू में भी रणबीर कपूर लीड रोल में थे। यह फिल्म अभिनेता संजय दत्त की बायोग्राफी थी, जिसमें ड्रग्स, सेक्स व क्राइम जैसे मुद्दों को दिखाया गया था। इस फिल्म में परेश रावल, विक्की कौशल, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा और जिम सर्भ सरीखे कलाकार थे।
आने वाली फिल्में
आने वाले दिनों में रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी होंगे। इसके अलावा वे निलेश तिवारी के रामायण में भी अभिनेत्री सांई पल्लवी के साथ दिखेंगे।