Home » टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद ट्रंप से मिलने उनके घर पहुंचे जस्टिन टुडो, साथ में किया डिनर

टैरिफ में बढ़ोतरी के बाद ट्रंप से मिलने उनके घर पहुंचे जस्टिन टुडो, साथ में किया डिनर

टुडो ने कहा कि ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं। मसलन यह समझना आवश्यक है कि यदि ट्रंप ने बयान दिया है, तो उनकी योजना उसे लागू करने की है, इसमें कोई दो राय नहीं है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क : अमोरिका के नव निर्वाचित प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर से सत्ता में आए हैं। वे जनवरी 2025 से प्रभार संभालेंगे। इस बार वो अमेरिका के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए दुनिया भर की उद्योग नीतियों में बदलाव कर रहे हैं। कई देशों के लिए उन्होंने टैरिफ भी बढ़ा दिया है। इसी कड़ी में ट्रंप ने कनाडा के लिए 25 फीसदी टैरिफ बढ़ा दी है।

ट्रंप ने दी थी चेतावनी

यह टैरिफ कनाडा और मेक्सिको से ड्रग्स की सप्लाई करने और अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए लगाई जा रही है। ट्रंप की ओर से आई चेतावनी के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन टुडो का कहना है कि ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं। कहा जा रहा है कि इसकी तैयारी में ट्रंप सत्ता हस्तांतरण के पहले से लगे हुए थे।

बातचीत को सार्वजनिक नहीं किया गया

ट्रंप के इस फैसले के बाद कनाडाई पीएम उन्हें मनाने के लिए सीधे उनके घर पहुंच गए। टुडो अपने पब्लिक सेफ्टी मिनिस्टर के साथ अमेरिका के फ्लोरिडा पहुंचे, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनके गोल्फ क्लब में मुलाकात की। इसके बाद दोनों देशों के प्रमुखों ने साथ में डिनर किया और टैरिफ समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की। हालांकि, इस दौरान हुई बातचीत को सार्वजनिक नहीं किया गया है।

पहली बार जी-7 देशों से कोई राष्ट्र प्रमुख पहुंचा ट्रंप से मिलने

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको से होने वाले सभी इंपोर्टेड प्रोडक्ट पर 25 फीसदी टैक्स लगाने की चेतावनी दी थी और कहा था कि राष्ट्रपति बनने के बाद यह उनका पहला निर्णय होगा। इसके बाद ही टुडो फ्लोरिडा पहुंच गए। ट्रंप के राष्ट्रपति बनाए जाने के बाद से यह पहला मौका होगा, जब जी-7 देशों से कोई राष्ट्रप्रमुख चुनाव के बाद ट्रंप से मिलने पहुंचा हो।

ग्रॉसरी के दामों में कटौती का किया था वादा

चेतावनी के बाद से ही टुडो ने स्पष्ट कर दिया था कि वे ट्रंप से मिलकर टैरिफ के मसले को सुलझाएंगे। कनाडाई पीएम जस्टिन टुडो ने कहा कि ट्रंप ने अपने चुनावी अभियानों में ग्रॉसरी के दामों में कटौती करने का वादा किया था, लेकिन अब वह सभी उत्पादों पर 25% टैक्स लगाने की बात कर रहे हैं। टुडो ने कहा कि ट्रंप जो कहते हैं, वो करते हैं। मसलन यह समझना आवश्यक है कि यदि ट्रंप ने बयान दिया है, तो उनकी योजना उसे लागू करने की है, इसमें कोई दो राय नहीं है।

अवैध प्रवासियों पर बनेंगे कड़े नियम

अमेरिका के होने वाले नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को गैरकानूनी रूप से रहने वाले प्रवासियों को लेकर भी बड़ा बयान दिया था और अमेरिका से सटे सीमाओं से होने वाली घुसपैठ को रोकने बात की थी। मसलन, अमेरिकी सीमा पेट्रोलिंग टीम ने अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 के बीच मेक्सिको की सीमा से 56,530 और कनाडाई सीमा से 23,721 लोगों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया था। ट्रंप हमेशा से अवैध प्रवासियों के खिलाफ रहे हैं और वे हमेशा से इस मामले में मुखर रहे हैं।

Related Articles