Home » Jamshedpur BJP : बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार पर कार्रवाई के लिए डीएसपी से मिले भाजपाई, कहा-10 दिनों में कार्रवाई नहीं तो थानों का घेराव

Jamshedpur BJP : बढ़ते अपराध और नशे के कारोबार पर कार्रवाई के लिए डीएसपी से मिले भाजपाई, कहा-10 दिनों में कार्रवाई नहीं तो थानों का घेराव

by Rohit Kumar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं ने जमशेदपुर में बढ़ते अवैध कारोबार, बालू माफियाओं की गतिविधियों और बढ़ते अपराधों पर प्रशासन को घेरा है। पार्टी नेताओं ने प्रशासन और पुलिस विभाग से कार्रवाई की मांग करते हुए वरीय पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने चेतावनी दी कि अगर 10 दिनों के भीतर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो थानों का घेराव किया जाएगा।

नशे के कारोबार व बालू माफियाओं पर कार्रवाई की मांग


भाजपा के नेताओं ने ज्ञापन में कहा कि जमशेदपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिससे युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। सिदगोड़ा और बिरसानगर थाना क्षेत्रों में बालू माफियाओं की गतिविधियां चरम पर हैं, जहां अवैध बालू उठाव से पर्यावरण पर गंभीर संकट पैदा हो गया है। इसके अलावा, बिरसानगर क्षेत्र में सरकारी जमीनों की खुलेआम बिक्री भी हो रही है, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे हुए है।

बढ़ते अपराधों पर प्रशासन की चुप्पी


भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि शहर में चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा हो रहा है और विभिन्न थाना क्षेत्रों में छिनतई की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस वजह से महिलाओं और छात्राओं में असुरक्षा का माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि आम जनता भय और आतंक के साये में जीने को मजबूर है, जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

10 दिनों में समाधान की मांग


इस दौरान भाजपा नेताओं ने पहले भी इन समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए ज्ञापन सौंपे थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि अगर 10 दिनों के भीतर इन जनहित समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी सड़क पर उतरकर थानों का घेराव करेगी। इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर कमेटी के महामंत्री संजीव सिंह ने कहा कि यदि प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं किया, तो पार्टी जनता के साथ मिलकर सड़क पर उतरेगी।

Related Articles