गोरखपुर : मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को जनपद में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके आलोक में जिलाधिकारी (Gorakhpur DM) कृष्णा करुणेश ने आदेश जारी कर 23 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। हालांकि, कक्षा नौ से 12 तक के विद्यालयों का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक होता रहेगा।
जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने इससे पहले 20 जनवरी को ठंड के प्रकोप और शीतलहर के मद्देनजर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी होने पर आठवीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी की थी। जबकि सोमवार को सभी वर्गों की कक्षाएं सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित की गईं थीं।
स्कूल खुला मिला तो होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने अपने आदेश में यह स्पष्ट किया है कि छुट्टी के दौरान यदि कोई भी विद्यालय खुला मिलता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान बच्चों को विद्यालय आने के लिए बाध्य न किया जाए। अब स्कूल खोलने पर प्रशासन अगला फैसला 23 जनवरी को करेगा।
अभिभावकों ने जताई खुशी
जिलाधिकारी के इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है। सबका यह मानना है कि काफी ठंड है। ऐसे में बच्चों के घर पर रहने से उनके बीमार होने का खतरा कम होगा। हालांकि, उनका कहना है कि कई स्कूलों ने पाठ्यक्रम को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया है। इससे बच्चों की पढ़ाई का संभावित नुकसान का खतरा भी खत्म हो गया है।
Read Also: Gorakhpur News: ठंड ने फिर बदला रुख, आज बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल