रामगढ़ : रामगढ़ जिले में क्लासिक इंजिकॉम प्लांट अवैध तरीके से स्टोन चिप्स की सप्लाई कर रहा था। इस अवैध कारोबार को रामगढ़ की विधायक ममता देवी ने पकड़ा। उन्होंने न सिर्फ स्टोन चिप्स से लदी छह गाड़ियों को पकड़ा, बल्कि उनके दस्तावेजों की जांच करवा कर संबंधित अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरे मामले में चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज ने संबंधित अधिकारियों को जांच और कार्रवाई का निर्देश दिया है।
लारी सुकरीगढ़ा गांव में विधायक ने कर दी छापामारी
रजरप्पा थाना क्षेत्र के लारी सुकरीगढ़ा गांव में सोमवार रात को जतराटूंगरी टोला के पास 10 हाईवा गाड़ियां खड़ी थीं, जिनमें स्टोन चिप्स लदे हुए थे। यह अवैध सप्लाई और ओवरलोडिंग की शिकायत गांववासियों ने विधायक ममता देवी से की थी। ममता देवी जब घटनास्थल पर पहुंचीं, तो चार गाड़ियां मौके से भाग गईं, लेकिन उन्होंने छह गाड़ियों को पकड़ लिया। इन गाड़ियों के ड्राइवरों से जब दस्तावेज मांगे गए, तो कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका।
क्षमता से अधिक लादे गए थे स्टोन चिप्स
इसके बाद विधायक ममता देवी ने चितरपुर अंचल अधिकारी दीपक मिंज, रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे और अन्य संबंधित अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाकर जांच शुरू करवाई। इस दौरान पाया गया कि जिन गाड़ियों से स्टोन चिप्स की अवैध सप्लाई की जा रही थी, उन गाड़ियों में ओवरलोडिंग थी। इन गाड़ियों पर क्षमता से 400 सेफ्टी ज्यादा स्टोन चिप्स लदे हुए थे।
ड्राइवरों के पास थे फर्जी चालान
इतना ही नहीं, जब गाड़ी चालकों ने अपने चालान दिखाए, तो वह चालान रात 10 बजे के बाद का था और उस पर रांची के हरमू का पते का उल्लेख था। चालक और अन्य लोग यह भी नहीं जान पाए कि उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए चालान पर रांची जिला का पता क्यों लिखा हुआ था। पूछताछ में चालक ने बताया कि वे दुलमी प्रखंड के जरियो गांव से स्टोन चिप्स लाकर सिकनी स्थित क्लासिक इंजिकॉम प्लांट में अनलोड करने जा रहे थे।
जांच के लिए टास्क फोर्स गठित करने की मांग
विधायक ममता देवी ने रामगढ़ के डीसी और माइनिंग विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस पूरे अवैध कारोबार की जांच के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए। इसके साथ ही, इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए और जो भी लोग दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उनका कहना है कि इस तरह के अवैध कारोबार से सरकार का राजस्व तो प्रभावित हो रहा है, साथ ही इससे पर्यावरण पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।
विधायक के निर्देश पर प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई
माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल सिंह ने भी इस मामले की जांच की पुष्टि की और बताया कि गाड़ियों में ओवरलोड था। उन्होंने बताया कि जिन गाड़ियों से स्टोन चिप्स की सप्लाई की जा रही थी, उन गाड़ियों पर निर्धारित क्षमता से 400 सेफ्टी ज्यादा स्टोन चिप्स लदे हुए थे। इसके अलावा, जो चालान प्रस्तुत किया गया, वह रांची जिले का था, जबकि गाड़ियां रामगढ़ जिले में पकड़ाई थीं।
इस पूरे मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद रामगढ़ प्रशासन और माइनिंग विभाग ने पूरे मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की है। विधायक ममता देवी ने इस अवैध कारोबार के खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत जताई है, ताकि जिले में किसी भी प्रकार का अवैध खनन और परिवहन न हो सके।
Read Also- Jharkhand SDRF Fund : एसडीआरएफ के 1300 करोड़ को लेकर गर्माई राजनीति, भाजपा ने किया वार