जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के थीम पार्क के पास से पुलिस ने एक युवक के पास से एक किलो 865 ग्राम गांजा और देसी सिक्सर बरामद की है। दो कारतूस भी बरामद किए हैं। जिसके पास से गांजा बरामद हुआ है। उसका नाम करमू मानकी उर्फ करण मांझी है। वह घाटशिला थाना क्षेत्र के घाटीडूबा गांव के बक्सोल टोला का रहने वाला है। एसएसपी ऑफिस में एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि टेल्को थाना पुलिस सोमवार की रात गश्त पर निकली थी। तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से देसी सिक्सर और पैंट की जेब से दो कारतूस बरामद हुए। उसके बैग को देखा गया तो दो प्लास्टिक में एक किलो 865 ग्राम गांजा था। प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद करमू मानकी को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मेडिकल जांच कराई गई। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
Marijuana Recovered : टेल्को में पुलिस ने एक युवक के पास से बरामद किया गांजा और देसी सिक्सर
written by Mujtaba Haider Rizvi
92

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 22 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। इसके बाद दैनिक जागरण, लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।