लखनऊ : प्रदेश में बुधवार यानी, आज का मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन अगले कुछ दिनों में बदलाव की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। वर्तमान में प्रदेश में दिन के समय तेज धूप और रात के समय हल्की ठंड देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो रही है। इस सिलसिले के चलते आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ सकती है।
मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना
आज बुधवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा, हालांकि रात और सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्का कोहरा छा सकता है। मौसम विभाग ने 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना भी जताई है। वहीं पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
21 से साफ रहेगा मौसम
21 फरवरी से मौसम साफ रहने का अनुमान है, हालांकि कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है। इसके बाद 22, 23 और 24 फरवरी को भी मौसम साफ रहने के साथ दोनों हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है।
प्रमुख शहरों का तापमान
वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न शहरों में न्यूनतम तापमान कुछ इस प्रकार दर्ज किया गया है: बुलंदशहर में 11℃, बस्ती में 11℃, बांदा में 11.1℃, बरेली में 11.2℃, नजीबाबाद में 11.2℃, शाहजहांपुर में 11.9℃, अयोध्या में 11.5℃, मुजफ्फरनगर में 12.3℃, गोरखपुर में 12℃, कानपुर में 12.2℃, जबकि इटावा में 24℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
Read Also- Jharkhand Weather Update : झारखंड में मौसम की करवट : बारिश और वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी