नई दिल्ली: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता (LoP) के पद पर दलित समुदाय के एक विधायक को नियुक्त करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह कदम AAP के सामाजिक न्याय के प्रति किए गए वादे को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।
पत्र में केजरीवाल को वचनबद्धता की दिलाई याद
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे अपने पत्र में मालीवाल ने केजरीवाल को उनकी 2022 पंजाब विधानसभा चुनाव में की गई उस वचनवद्धता की याद दिलाई थी, जिसमें उन्होंने दलित उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।
X पर साझा किया पत्र का स्क्रीनशॉट
बता दें कि “तीन साल पहले केजरीवाल ने पंजाब में यह वादा किया था कि वह दलित को उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन वह वादा अब तक पूरा नहीं हुआ। मुझे उम्मीद है कि इस बार वह बाबासाहेब आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे और दिल्ली के एक दलित विधायक को विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त करेंगे,” मालीवाल ने X पर अपने पत्र का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए पोस्ट किया।
उन्होंने आगे कहा कि दलित विधायक को इस पद पर नियुक्त करना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि हमारे मूल्यों के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता का प्रतीक होगा।
मालीवाल की यह अपील ऐसे समय में आई है, जब AAP को दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बड़ी चुनावी हार का सामना करना पड़ा है। आप पिछले 10 सालों से दिल्ली में सत्ता में थी, लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में केवल 22 सीटें ही जीत पाई। कई वरिष्ठ नेता, जिनमें केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और सौरभ भारद्वाज शामिल हैं, अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में हार गए, जिससे भारतीय जनता पार्टी (BJP) को राजधानी में सत्ता में लौटने का अवसर मिला। बीजेपी को इस चुनाव में 44 सीटें मिली।