जमशेदपुर : पिछले छह मार्च को सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत अंसार नगर डेमडूबी के पास शिवम कुमार सिंह की हत्या का मामला सामने आया। अज्ञात हत्यारे ने गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने कम्हरगोड़ा मुख्य सड़क को जाम कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामले को गंभीरता से लेते हुए चांडिल इंस्पेक्टर ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
घटना की जानकारी और गिरफ्तारी
मृतक के भाई शुभम सिंह के लिखित आवेदन पर कपाली ओपी में काण्ड संख्या 36/25 के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले की जांच के लिए एसडीपीओ चांडिल की अगुवाई में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जांच के दौरान मानवीय तकनीकी और साक्ष्य के आधार पर राहुल दास (सोनारी निवासी) और मो आसिफ (कपाली डेमडूबी निवासी) को गिरफ्तार किया गया।
हत्या का कारण प्रेम प्रसंग
मृतक शिवम् कुमार सिंह और राहुल दास के बीच विवाद का मुख्य कारण एक युवती से प्रेम था। राहुल और शिवम् के बीच अक्सर इस युवती को लेकर विवाद होता था, क्योंकि शिवम् राहुल की प्रेमिका को तंग करता था। 5 मार्च की रात, दोनों के बीच शराब पीने के दौरान तकरार हुई, जिसके बाद राहुल ने गुस्से में आकर हत्या की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद की भागदौड़
हत्या के बाद राहुल ने मो आसिफ के घर पर पहुंचकर खून से सने कपड़े बदलने के बाद आसिफ का टी-शर्ट पहना और फिर दोनों सोनारी थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।