जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के लोको कॉलोनी में दो दुकानों में चोरी हुई है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
परसुडीह थाना पुलिस ने बताया कि चोर लोको कॉलोनी में सरकारी स्कूल के पास स्थित राशन दुकान में दीवार काट कर अंदर घुसे और यहां से 800 रुपये नकद समेत लगभग 6 हजार रुपये का सामान पार कर ले गए हैं। यहीं पास में मुर्गा दुकान में भी चोरों ने धावा बोला और यहां से दो मुर्गा चोरी कर ले गए हैं। मुर्गा दुकान में चोर ऊपर की छत काट कर अंदर घुसे हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि इस इलाके में अक्सर चोरी की घटना होती रहती है।
रेलवे क्वार्टर में अड्डेबाजी करते हैं युवक
पुलिस को ग्रामीणों ने बताया है कि पास में रेलवे के क्वार्टर में कुछ युवक अड्डेबाजी करते हैं। यहां युवक जुआ और ताश खेलते हैं। नशा भी करते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पहले भी परसुडीह पुलिस से की है। ग्रामीणों को आशंका है कि चोरी की यह घटना इन्हीं युवकों ने अंजाम दी है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
पुलिस इस मामले का खुलासा करने में जुट गई है। घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है कि कहीं कोई रात में उधर आता जाता दिख जाए। पुलिस ने मुखबिरों का भी जाल फैला दिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वह चोरी की घटना को अंजाम देने वाले युवकों को दबोच लेगी।
Read also Jugsalai Knife Attack : कपड़ा खरीदने के विवाद में दुकानदार और पिता पर चाकू से हमला, एक हिरासत में