चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त सर्च अभियान के दौरान पांच किलो का एक शक्तिशाली आईईडी (IED) बम बरामद किया। यह आईईडी नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया गया था।
पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई
एसपी आशुतोष शेखर ने शुक्रवार को जानकारी दी कि यह आईईडी बाबुडेरा थाना क्षेत्र के जंगली-पहाड़ी इलाके में बरामद हुआ, जो जराईकेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सुरक्षाबलों ने तुरंत बम निरोधक दस्ते की मदद से इस खतरनाक आईईडी को डिफ्यूज कर दिया, जिससे किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
नक्सलियों के सक्रिय सदस्य इलाके में
एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के कुछ शीर्ष नेताओं और उनके दस्ता सदस्य कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सक्रिय हैं। इन नेताओं में मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछू, चमन, कांडे, अजय महतो, सांगेन अगरिया और अश्विन का नाम प्रमुख है। इनकी सूचना पर पुलिस और सीआरपीएफ की बटालियनों द्वारा चार मार्च 2025 से व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
पहले भी बरामद हुआ था आईईडी
गौरतलब है कि 10 मार्च को भी इसी क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों ने एक और आईईडी बरामद किया था, जिसका वजन तीन किलो था। माना जा रहा है कि यह लगातार सफलता नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की तत्परता और मजबूत रणनीति को दर्शाती है।