जमशेदपुर: बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 में रिटायर्ड पुलिसकर्मी कामेश्वर प्रसाद सिंह के घर में 16 मार्च की रात हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। शनिवार को सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले की जानकारी दी। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान
इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में
- सतपाल सिंह (निवासी: न्यू टाटा लाइन, सिदगोड़ा)
- जगजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह उर्फ सोनू बदनाम (निवासी: भालूबासा, सीतारामडेरा)
- संतोष सिंह (निवासी: मोहरदा, बिरसानगर)
- प्रीतपाल सिंह उर्फ सोनू लड्डू (निवासी: विजयनगर, सिदगोड़ा)
- जीतू कुमार वर्मा (निवासी: गुरुद्वारा रोड, मानगो)
जीतू कुमार वर्मा चोरी के सामान का खरीदार था। पुलिस ने उसके पास से
- सोने की 2 कान की बाली
- गलाया हुआ सोना (1 पीस)
- सोने की 3 जितिया
- 1 किलो चांदी के जेवरात
- तीन बाइक
- तीन मोबाइल फोन
- ₹4,500 नकद बरामद किए हैं।