संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में 24 नवंबर को हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जफर अली से हिंसा के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। यह हिंसा शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
40 नामजद व 2750 अज्ञात के खिलाफ दर्ज है FIR
मामले में पुलिस ने अब तक सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की थी। इसके अलावा 2750 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने अब तक तीन महिलाओं समेत 79 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
74 आरोपियों के पोस्टर भी चस्पा
अब तक गिरफ्तार आरोपियों की सूची में कई प्रमुख नाम शामिल हैं, और पुलिस ने इस मामले में 74 आरोपियों के पोस्टर भी चस्पा किए हैं। साथ ही, पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके और हिंसा से संबंधित मामले की सच्चाई का पता चल सके।
जफर अली एडवोकेट से हिरासत में चल रही पूछताछ
इस हिंसा के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जफर अली एडवोकेट को रविवार को हिरासत में लिया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जफर अली से हिंसा के मामले में पूछताछ की जा रही है। शाही जामा मस्जिद के सदर को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने से पहले पुलिस ने उनके घर पहुंचकर उन्हें अपने साथ जाने के लिए कहा था। जफर अली के भाई ताहिर अली एडवोकेट ने बताया कि पुलिस की टीम सुबह सवा ग्यारह बजे उनके घर आई और सीओ कुलदीप सिंह ने उनसे कहा कि जफर अली को पुलिस के साथ चलना होगा।
आयोग के सामने दर्ज होगा बयान
ताहिर अली ने यह भी बताया कि रात में पुलिस ने उनसे संपर्क किया था और बताया कि जफर अली को आयोग के समक्ष बयान देने के लिए बुलाया गया था। ताहिर के अनुसार, जफर अली अपने बयान पर कायम हैं और उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि पुलिस ने गोली चलाई थी और इसी गोलीबारी में लोगों की मौत हुई थी। वह अपने बयान से नहीं हटेंगे और उनका कहना है कि यदि उन्हें जेल भेजा जाता है तो वे इसके लिए तैयार हैं।
प्रशासन पर लगाया तनाव बढ़ाने का आरोप
वहीं, ताहिर अली ने हिंसा के मामले में आरोप लगाया कि संभल प्रशासन जानबूझकर सार्वजनिक तनाव बढ़ा रहा है और शांति की ओर कोई कदम नहीं उठा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के पुलिस अधिकारी और उच्च अधिकारी तनाव पैदा कर रहे हैं, जबकि वे शांति चाहते हैं।
इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने जफर अली को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की प्रक्रिया तेज कर दी है और मामले की गहरी जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले में नई जानकारी सामने आने के बाद ही कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी।
अब तक 79 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी पुलिस
संभल की इस हिंसा ने न केवल इलाके में बल्कि पूरे प्रदेश में सनसनी मचा दी है। पुलिस अब तक 79 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। वहीं, इस मामले में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।