प्रयागराज : बनारस से प्रयागराज और आगरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल अब बदल दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलती थी, लेकिन अब यह हर बुधवार को प्रयागराज नहीं आएगी। इस बदलाव के बाद ट्रेन का संचालन बुधवार को नहीं होगा, जबकि पहले यह ट्रेन शुक्रवार को नहीं चलती थी। यह नया शेड्यूल 26 मई से प्रभावी होगा।
नई समय सारणी के अनुसार ट्रेन का संचालन
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस (20175 और 20176) बनारस से अपराह्न 3:20 बजे चलती है और 4:45 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचती है। यहां इस ट्रेन का केवल 5 मिनट का ठहराव होता है। इसके बाद यह ट्रेन शाम 6:47 बजे कानपुर सेंट्रल, रात 8:07 बजे इटावा जंक्शन, रात 9:17 बजे टूंडला और रात 10:20 बजे आगरा कैंट पहुंचती है। वापसी में यह ट्रेन आगरा कैंट से सुबह 6 बजे चलकर सुबह 11:10 बजे प्रयागराज जंक्शन और दोपहर 1 बजे बनारस पहुंचती है।
हालांकि, अब यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी। शशिकांत त्रिपाठी ने यह भी बताया कि 26 मई से यह ट्रेन बुधवार को नहीं चलेगी, इसका मतलब है कि अब यात्री इस ट्रेन को बुधवार को नहीं पकड़ पाएंगे।
कुंभ 2031 की तैयारी में रेलवे का बड़ा कदम
प्रयागराज में 2031 में होने वाले कुंभ मेला की तैयारियों के तहत रेलवे ने काम करना शुरू कर दिया है। रेलवे ने दिल्ली-हावड़ा रूट पर प्रयागराज जंक्शन को चार रेल लाइनों से जोड़ने का निर्णय लिया है। वर्तमान में इस रूट पर केवल दो रेल लाइने हैं, लेकिन तीसरी लाइन पर काम तेजी से चल रहा है।
रेलवे की योजना है कि महाकुंभ 2031 के आयोजन से पहले दिल्ली-हावड़ा रूट पर चौथी लाइन का निर्माण भी पूरा कर लिया जाए। इसके तहत प्रयागराज मंडल के हिस्से में कुल 813 किलोमीटर की दूरी पर चौथी लाइन का निर्माण किया जाएगा।
इसके अलावा, कुंभ 2031 की तैयारी के तहत बमरौली से सुजातपुर तक 38 किलोमीटर लंबी चौथी लाइन बिछाने का भी काम शामिल है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि चौथी लाइन के काम के लिए मीटिंग्स भी शुरू हो गई हैं और इस पर जल्द काम शुरू किया जाएगा।