पटना : बिहार में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। बीते 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी, गरज-चमक, बारिश और वज्रपात की घटनाएं दर्ज की गई हैं। मंगलवार (09 अप्रैल) को जहां पूरे दिन मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला, वहीं देर रात तक आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही। इससे आम जनजीवन पर खासा असर पड़ा है।
आज का मौसम : कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट
10 अप्रैल को बिहार के हिमालयी तराई क्षेत्र के जिलों पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। हवाओं की गति 40 से 50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है। खासतौर पर किशनगंज और सुपौल में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
इन जिलों में येलो अलर्ट
राज्य के अन्य जिलों गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, बांका, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, पटना, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और गया में बादल गरजने, ओले गिरने और वज्रपात की संभावना है। इन सभी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
वज्रपात ने ली 17 लोगों की जान
मौसम की मार इस बार जानलेवा साबित हुई है। अलग-अलग जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। यह घटनाएं मुख्यतः ग्रामीण इलाकों से सामने आई हैं, जहां लोग खेतों या खुले स्थानों पर थे। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी इसी तरह के हालात बने रहने की चेतावनी दी है, जिससे सतर्कता बरतने की जरूरत है।
पटना समेत कई शहरों में रात भर गरज-चमक
मंगलवार शाम होते-होते राजधानी पटना का मौसम अचानक बदल गया। आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इस दौरान तेज हवाएं और बिजली की चमक भी देखी गई। ठंडी हवा से मौसम कुछ हद तक सुहाना जरूर हुआ, लेकिन वज्रपात की आशंका अब भी बनी हुई है। देर रात तक गरज-चमक और बारिश का सिलसिला चलता रहा।