Home » Sujit Sinha Gang : शातिर अपराधी हरि तिवारी समेत दो गिरफ्तार, हथियार और फर्जी दस्तावेज बरामद

Sujit Sinha Gang : शातिर अपराधी हरि तिवारी समेत दो गिरफ्तार, हथियार और फर्जी दस्तावेज बरामद

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : पलामू पुलिस को अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है। सुजीत सिन्हा गैंग से जुड़े कुख्यात अपराधी हरि तिवारी उर्फ धीरेन्द्र कुमार तिवारी समेत दो अपराधियों को मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, गोलियां, फर्जी आधार कार्ड, एटीएम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सोमवार को दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हरि तिवारी पर दर्ज हैं 35 आपराधिक मामले

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) मणिभूषण प्रसाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सुजीत सिन्हा गैंग के शातिर अपराधी हरि तिवारी को गिरफ्तार किया गया है। हरि तिवारी पर हत्या, लूट, रंगदारी, आपराधिक षड्यंत्र सहित 35 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह 2012 से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा है।

जनवरी 2025 में बैरिया के हाउसिंग कॉलोनी में एक अर्द्धनिर्मित मकान से छह अपराधियों को पुलिस ने दबोचा था। इस गिरोह की अगुवाई हरि तिवारी कर रहा था, लेकिन वह मौके से फरार हो गया था। अब उसकी गिरफ्तारी के साथ ही इस केस में बड़ी सफलता मानी जा रही है।

दूसरा अपराधी सिक्सर और कट्टा के साथ गिरफ्तार

डालटनगंज स्टेशन रोड में बीती रात राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे दो अपराधियों में से एक चंदन कुमार वर्मा (कुम्हार टोली, दो नंबर टाउन) को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से एक सिक्सर, एक देशी कट्टा और दो गोली बरामद हुई है। उसका साथी नीतीश शर्मा (कांदू मुहल्ला) मौके से फरार हो गया। नीतीश गया, बिहार जेल में रह चुका है और उस पर भी हत्या व लूट जैसे 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है।

Read also Dumka Double Murder: चाकू से गोदकर दंपती को मार डाला

Related Articles