Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेल्डीह लेक से बिष्टुपुर के बी रोड निवासी जोसेफ एंथोनी का शव मिला है। 64 वर्षीय जोसेफ एंथोनी सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे। वह घर में मोबाइल छोड़कर चले गए थे। फिर वापस घर नहीं पहुंचे। बाद में उनका शव लेक से बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव को फिलहाल एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रखवा दिया गया है। माना जा रहा है कि जोसेफ एंथनी ने लेक में कूद कर जान दी है।
Jamshedpur Crime: धतकीडीह लेक से मिला वृद्ध का शव
written by Mujtaba Haider Rizvi
123

Mujtaba Haider Rizvi
मुजतबा हैदर रिज़वी को पत्रकारिता का 25 साल का अनुभव है। उन्होंने अमर उजाला प्रयागराज से पत्रकारिता की शुरूआत की थी। फिर प्रतापगढ़ हिंदुस्तान में भी रहे। बाद में जमशेदपुर व रांची में दैनिक जागरण में काम किया। इसके बाद लगातार न्यूज़ मीडिया, न्यूज़ 11 भारत डिजिटल और फिफ्थ पिलर डिजिटल में काम किया है।