नई दिल्ली/जयपुर : चार दिवसीय भारत दौरे पर आए अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अतिथि-सत्कार की भावना की सराहना की है। जयपुर स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेंस ने एक भावुक क्षण साझा किया, जब उनके सात वर्षीय बेटे इवान (Ewan) ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कहा, ‘पापा, मुझे लगता है मैं भारत में रह सकता हूं’।
PM आवास पर रात्रिभोज, बच्चों के लिए खास लम्हा
उपराष्ट्रपति वेंस ने बताया कि, ‘बीते दिन प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर हमारे लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया। भोजन अद्भुत था और उनके द्वारा हमारे बच्चों के प्रति दिखाई गई आत्मीयता हमारे लिए अविस्मरणीय अनुभव था’।
उन्होंने आगे कहा, ‘खाने के बाद मेरे बेटे इवान ने मुझसे कहा, ‘पापा, मुझे लगता है मैं भारत में रह सकता हूं’। हालांकि, जयपुर की गर्मी ने बच्चे का मन बदल दिया और ऐंबर किले की सैर के बाद उसने मजाक में कहा कि वह अब इंग्लैंड में रहना चाहता है। इस पर वेंस ने मुस्कराते हुए कहा, ‘आपको अच्छे के साथ थोड़ा बुरा भी लेना पड़ता है’।
पीएम मोदी की सौगात ने बच्चे का दिल छू लिया
वेंस ने यह भी साझा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनके छोटे बेटे विवेक को पेरिस में हुई पिछली मुलाकात के दौरान जन्मदिन पर उपहार दिया था। उन्होंने कहा, ‘एक व्यस्त वैश्विक शिखर सम्मेलन के बीच भी प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे बेटे को शुभकामनाएं दीं और उपहार भेंट किया। यह हमारे लिए बेहद भावुक क्षण था’।
भारतीय नेताओं से बच्चों का अनोखा जुड़ाव
जेडी वेंस ने बताया कि उनके बच्चे – इवान, विवेक और मिराबेल – प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों से गहराई से जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा, ‘दोनों नेताओं में एक अनोखी ऊर्जा है, जिससे बच्चे खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। प्रधानमंत्री को मैं भी पसंद करता हूं। यह हमारे द्विपक्षीय संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का संकेत है’।
एक दशक बाद भारत पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति
यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले एक दशक में यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत की पहली यात्रा है। वेंस परिवार ने अपनी यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली से की, जहां उन्होंने अक्षरधाम मंदिर और सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम का दौरा किया था।
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय वार्ता : रक्षा, ऊर्जा और तकनीकी साझेदारी पर जोर
सोमवार को वेंस ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक की, जिसमें रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। बैठक के बाद दोनों देशों ने व्यापार वार्ता में ‘महत्वपूर्ण प्रगति’ की बात कही। प्रस्तावित व्यापार समझौते का उद्देश्य टैरिफ संबंधित मुद्दों का समाधान करना और बाजार पहुंच को बढ़ाना है।
जयपुर के बाद ताजमहल का दौरा करेगा वेंस परिवार
दिल्ली की व्यस्तताओं के बाद वेंस परिवार जयपुर पहुंचा और यूनESCO की विश्व धरोहर ऐंबर किला देखा। 23 अप्रैल को वे आगरा जाकर ताजमहल और शिल्पग्राम का भ्रमण करेंगे और उसी दिन वापस जयपुर लौटेंगे। उनका भारत दौरा 24 अप्रैल को संपन्न होगा।